Shivam Awasthi   (निवृत)
262 Followers · 1 Following

read more
Joined 18 May 2018


read more
Joined 18 May 2018
11 DEC 2023 AT 22:41

नाकामियों से हार कर उदास मत होइए, कर्म करते रहिए, आपका समय आप का इंतजार कर रहा है।

-


18 JUN 2023 AT 11:51

जिसके लिए सब कुछ किया, उसने कद्र नही की,
जब उससे दूर हुवा तो, धोकेबाज बना दिया ।

-


17 JUN 2023 AT 0:11

छल भी है कपट भी है, है थोड़ा प्रपंच भी,
राजनीति का मंच है, यही है मूल मंत्र भी।

-


23 APR 2023 AT 0:36

पता नही क्या पाना चाहता हु ? और क्या खो दिया हु सबकुछ तो है फिर भी अधूरा लगता है ।

-


15 APR 2023 AT 0:08

कभी कभी समझ ही नही आता कि ये रास्ते कहा लेकर जाना चाहते है।

-


13 MAR 2023 AT 23:49


जिंदगी में जो होता है, अच्छे के लिए होता है ।
बस आप मे मौके को पहचान कर मुकाम तक पहुंचने की काबिलियत होनी चाहिए।

-


10 MAR 2023 AT 23:32

जब हम अपनी भावनाओं से घिरे होते है,
तब हमें सब कुछ अपने पक्ष में ही दिखाई देता है,

हमारी भावनाए कभी कभी हमे अंधा कर देती है, और सब कुछ देख कर भी हम सच्चाई को स्वीकार नही कर पाते है ।

-


24 FEB 2023 AT 22:13

वो तुम्हारे पास था,
तुम्हे कदर नही थी,
और जब दूर हो गया तो तुमसे रहा तक नही जाता।

-


23 JAN 2023 AT 0:23

कभी कभी सब कुछ पा कर भी कुछ चीजों की कमी मन को शांत नही रहने देती हैं।
जीवन के सफर में सब कुछ आप के हिसाब से हो ये जरूरी तो नही ।

-


30 JUL 2022 AT 2:29

इस मिट्टी से ज्यादा ताकतवर और कोई नही
चाहे जितना ऊँचा उड़ना है उड़ लो लेकिन एक दिन ये मिट्टी अपने में मिला ही लेती है ।

-


Fetching Shivam Awasthi Quotes