नाकामियों से हार कर उदास मत होइए, कर्म करते रहिए, आपका समय आप का इंतजार कर रहा है।
-
जिसके लिए सब कुछ किया, उसने कद्र नही की,
जब उससे दूर हुवा तो, धोकेबाज बना दिया ।-
छल भी है कपट भी है, है थोड़ा प्रपंच भी,
राजनीति का मंच है, यही है मूल मंत्र भी।-
पता नही क्या पाना चाहता हु ? और क्या खो दिया हु सबकुछ तो है फिर भी अधूरा लगता है ।
-
जिंदगी में जो होता है, अच्छे के लिए होता है ।
बस आप मे मौके को पहचान कर मुकाम तक पहुंचने की काबिलियत होनी चाहिए।-
जब हम अपनी भावनाओं से घिरे होते है,
तब हमें सब कुछ अपने पक्ष में ही दिखाई देता है,
हमारी भावनाए कभी कभी हमे अंधा कर देती है, और सब कुछ देख कर भी हम सच्चाई को स्वीकार नही कर पाते है ।-
वो तुम्हारे पास था,
तुम्हे कदर नही थी,
और जब दूर हो गया तो तुमसे रहा तक नही जाता।
-
कभी कभी सब कुछ पा कर भी कुछ चीजों की कमी मन को शांत नही रहने देती हैं।
जीवन के सफर में सब कुछ आप के हिसाब से हो ये जरूरी तो नही ।-
इस मिट्टी से ज्यादा ताकतवर और कोई नही
चाहे जितना ऊँचा उड़ना है उड़ लो लेकिन एक दिन ये मिट्टी अपने में मिला ही लेती है ।-