Shivam AK Pathak   (!! Shivam AK Pathak !!)
19 Followers 0 Following

सब तो कह ही रहे हैं... सुन कौन रहा है ।
Instagram : @yaarshivam
Joined 26 August 2018


सब तो कह ही रहे हैं... सुन कौन रहा है ।
Instagram : @yaarshivam
Joined 26 August 2018
16 APR 2023 AT 15:19

अक्सर Likes और Follow पर इतराते देखा है उन्हें
जिनके अपने रिश्तों का कोई वजूद नां हो,
रिश्ते कमाना उतना ही चुनौतीपूर्ण है
जितना आसान Likes और Follow हेतु नग्न होना है

-


15 MAR 2023 AT 19:39

मुझे अधिकार सिर्फ़ इतना मिला तुमसे
कि तुम पर कोई अधिकार जता नहीं सकता मैं,
नहीं तो कोई ऐसा पल नहीं मेरे समय की माला में
जिसके मोती मोती में तू और तेरा स्मरण नां हो...
(यही है प्रेम मेरा और इश्क़ भी
जो सिर्फ़ और सिर्फ़ तुझसे ही)

-


30 DEC 2022 AT 23:47

सोने की लंका सिर्फ़ आकर्षण हेतु है
जहां वनवास है आज वो ऐतिहासिक रामसेतु है
आकर्षण से तो दुनियां बियाह ले
इंसान चुन इतिहास रचो तो जानें

-


19 NOV 2022 AT 10:16

जाते हुए ऐसा वो ख़ुद ही कह गई
जिसके लिए मुझे छोड़ रहे हो उसे कभी मत छोड़ना
हमने भी जवाब देना बेहद लाज़मी समझा
जिसे मैं पाना चाहता हूं वो है दुनियां और उसी दुनियां में तू भी

-


16 OCT 2022 AT 1:51

इस ब्रह्माण्ड में सबसे खूबसूरत दुनियां है लड़की
उसी दुनियां में सबसे बदसूरत दुनियां है लड़कीबाजी

-


3 OCT 2022 AT 15:01

क्या हम भी मंच पर एक हिन्दी नाटक करें ?
जो आजतक किसी ने लिखा, देखा और पढ़ा नां हो,
नाटक कर, हिन्दी कला क्षेत्र में एक नया योगदान हम भी दें
क्या हम भी मंच पर एक हिन्दी नाटक करें?

-


7 SEP 2022 AT 13:14

जिसके लिए मुझे छोड़ रहे हो तो अब उसे मत छोड़ना कभी
तू फिक्र कर अब ख़ुद को पाने की हम मिल चुके हैं ख़ुद से

-


18 JUL 2022 AT 12:11

जिनके अंदर हों हुनर अनेक
खड़े अकेले वो ज्यादा जचते हैं

-


6 JUL 2022 AT 7:39

I love to be join with you
In your life's sad pages.
Because Anyone can join
In anyone's happy pages.

-


26 JUN 2022 AT 17:21

जिस दिन मैं बर्बाद हुआ समझो
उस दिन तुम मुझसे अलग
कसम इस दुनियां में मेरे इश्क़ की
कि बर्बाद होने मैं यहां आया ही नहीं

-


Fetching Shivam AK Pathak Quotes