अक्सर Likes और Follow पर इतराते देखा है उन्हें
जिनके अपने रिश्तों का कोई वजूद नां हो,
रिश्ते कमाना उतना ही चुनौतीपूर्ण है
जितना आसान Likes और Follow हेतु नग्न होना है-
Instagram : @yaarshivam
मुझे अधिकार सिर्फ़ इतना मिला तुमसे
कि तुम पर कोई अधिकार जता नहीं सकता मैं,
नहीं तो कोई ऐसा पल नहीं मेरे समय की माला में
जिसके मोती मोती में तू और तेरा स्मरण नां हो...
(यही है प्रेम मेरा और इश्क़ भी
जो सिर्फ़ और सिर्फ़ तुझसे ही)-
सोने की लंका सिर्फ़ आकर्षण हेतु है
जहां वनवास है आज वो ऐतिहासिक रामसेतु है
आकर्षण से तो दुनियां बियाह ले
इंसान चुन इतिहास रचो तो जानें
-
जाते हुए ऐसा वो ख़ुद ही कह गई
जिसके लिए मुझे छोड़ रहे हो उसे कभी मत छोड़ना
हमने भी जवाब देना बेहद लाज़मी समझा
जिसे मैं पाना चाहता हूं वो है दुनियां और उसी दुनियां में तू भी
-
इस ब्रह्माण्ड में सबसे खूबसूरत दुनियां है लड़की
उसी दुनियां में सबसे बदसूरत दुनियां है लड़कीबाजी-
क्या हम भी मंच पर एक हिन्दी नाटक करें ?
जो आजतक किसी ने लिखा, देखा और पढ़ा नां हो,
नाटक कर, हिन्दी कला क्षेत्र में एक नया योगदान हम भी दें
क्या हम भी मंच पर एक हिन्दी नाटक करें?-
जिसके लिए मुझे छोड़ रहे हो तो अब उसे मत छोड़ना कभी
तू फिक्र कर अब ख़ुद को पाने की हम मिल चुके हैं ख़ुद से-
I love to be join with you
In your life's sad pages.
Because Anyone can join
In anyone's happy pages.-
जिस दिन मैं बर्बाद हुआ समझो
उस दिन तुम मुझसे अलग
कसम इस दुनियां में मेरे इश्क़ की
कि बर्बाद होने मैं यहां आया ही नहीं-