कहीं से कहीं को के बीच शोर बहुत है,
आसमान छूती इमारतों में चमकान तो कई के सर पर बोझ बहुत है,
मुसाफिर रास्ता काटते इमारतें देख मंजिलें गिनता है,
हर चढ़ती मंजिल चिल्लाती की मुसाफिर और उसकी कीमत में अंतर बहुत है,
मन कहता है ये भी वो भी और साथ ही पाना तुझे भी है,
बढ़ते सफर साथ सच ही मन में उठता शोर बहुत है ।-
Just words and their game!!!!
I am on the other side of waters,
You stepped in...were in a way towards me......I came that all way back to just hold u and say........
Hn.....
Tujhe yaad kar liya hai aayat ki tarah!!!!
-
एक ख्वाब ही तो है......
Read the caption.......👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼♥️♥️♥️♥️♥️
If u start once,please read till the end!!!!-
केसरिया बाना बांधें मैं आसमान,
हरी चादर है ओढ़े जमीन मेरी,
बस यूं है कि हर राहगीर से,
क्षितिज का रास्ता पूंछते फिरते हैं!!!!
-
ज़रूरतें ज़रूरी हैं ज़िंदगी के खातिर,
आजी आपसे जरूरी तो जिंदगी भी नहीं!!!!
-
When I heard Happiness is not something which u search,it's something u build.......
I also heard With the someone u love......
And then I reached here,............no where!!!!!!-
Just think falling to a depth that every inch of your skin got melted and every bone is shattered into hundred pieces.....
That's how I die everyday!!!!!
............ thinking!!!!
-
In world of being either a deadly spear or a romantic poem....
What about being a fierce sword with a love poetry carved on it????
-
मेरे सारे ऐब इस एक सामने कम नजर आतें हैं,
खुद से ही खुद को किसी खातिर कमज़ोर होने दिया मैने,
अब अगर सारे ऐब हटाने ही हैं तो पहले पहल मज़बूत करते है खुद को,
उससे शायद ना हो पाएं,चलो खुद से थोड़ा इश्क करते है खुद को!!!!
-
वो चाहता है,दूर भी ना जाएं,पास भी ना आएं,
मुकम्मल भी ना हो,छूट भी ना जाएं,
मेरे दोस्त ने यूं मुझे बर्बाद भी कुछ अधूरा सा रखा है!!!!
-