अजीब बात हैं ना
स्वर्ग की इच्छा वो रखते हैं
जिन्होंने बकरे को मार कर खाया
वो भी पाप धुलने की बात करते
जिन्होंने सिर्फ दूसरों का बुरा किया
राधे राधे
@shivi-
ऐसा नहीं स्त्री ने कभी
बुद्ध बनना नहीं चाहा
वो चाहती हैं बुद्ध बनना
पर बनने नहीं देता हैं
ये समाज
कहता हैं कि स्त्री जो बनना है
बने
बस बनाकर जाएं चाय
बनाकर जाएं खाना
धुलकर जाए कपड़े
देकर जाए बूढ़े मां बाप
को दवाई
और कर के जाए उनकी सेवा
स्त्री बुद्ध की तरह
भाग्यशाली नहीं होती
वो छोड़ कर चली जाए
अपने पति और बच्चे
को सोता छोड़ कर
@shivi
-
All the best
एग्जाम हैं एग्जाम हाल
में जाते ही ना जाने
मन कितनी दुविधाओं में
फस जाएगा
Student को वहां पर
पढ़ते हुए देखकर
खुद पर शंका उत्पन्न होगी
बस तुम विश्वास रखना खुद पर
खुद को संभालना
पैनिक मत होना
खुद को समझाते चलना
कुछ तो बेहतर है औरों से
बस ध्यान रखना
और अपना ख्याल रखना
@shivi❣️
-
आज तिरंगा को हाथ में लिया
तो वो कुछ भारी सा लगा
जैसे कहे रहा हो रक्षा करना
मेरी नहीं
भारत माता की रक्षा करना
वो भारत माता
जिनकी हर लड़की में परछाई हैं
उनकी रक्षा करना हैवानियत से
उनकी रक्षा करना ताने भरे समाज से
उनकी रक्षा करना
हर हवस भरी निगाओं
जो अक्सर मिल जाती है
हर चौराहे पर हर मोड़ पर
बस तुम रक्षा करना
तुम तिरंगे से जायदा
भारत माता की परछाई की
रक्षा करना
@shivi-
जब बेडिंयो में पडी हुई
एक स्त्री जब पुरुष से आगे निकल जाती हैं
तो इस समाज से और पुरुष से
सहन नहीं होता और
उंगली उठाना लगता हैं
उसके चरित्र पर, उसके मान पर
और उसकी मेहनत पर
@shivi-
All the best
उन सब को जिनका exam है
ख्याल रखना अपना
जब तुम exam देने जाना
तो मत सोचना की लोग क्या कहेंगे
बस तुम अपना ध्यान रखना
जब तुम success ho जाओगे
तो बोलेंगे की किस्मत अच्छी थी
अगर नही हुए तो बोलेंगे की
पढ़ाई नही की होगी
वरना तो हो जाता
इसलिए मत सोचना
उनके बारे में
बस तुम सोचना
अपनी किताब के बारे में
जिसने तुम्हारा साथ दिया सबसे ज्यादा
बस तुम बार बार पानी पीते रहना
बस ख्याल रखना अपना
अपने बारे में सोचना सिर्फ
लोगो के बारे में नहीं
बस ख्याल रखना अपना
All The Best
@shivi-
पता है दोस्त जब तू मुझे छोड़ कर
अपने शहर की तरफ जा रहा था
जब तूने bye बोला तो सच में ऐसा
लगा जैसे दिल कभी ये तुझसे
सुनना ही नही चाहता था
हम दोनो की आंखे नम थी
जैसे बहुत कुछ कहे रही हो
ना जाने कैसे अश्रु निकलने लगे
जो रुकने का नाम नहीं ले रहे थे
उम्मीद है कि हम लोग एक
बार जरूर मिलेंगे और
हकीकत है कि हम कभी नहीं मिलेंगे
@shivi
@for_my_new_friend
@s-
पता है
आज तेरी बहुत याद आ रही हैं
दिल कर रहा है
कि तेरे पास आए और गले लगकर रोए
तुझे वापस ले कर आए
अपनी छोटी सी दुनिया में
जहां सिर्फ हम हो
और साथ हो हमारी मोहब्बत
@miss u
@for u
@shivi
-
मैं अगर तुम्हें कलम लिखूं तो
तुम मेरे लिए कागज पर लिखी स्याही बन जाना
मैं अगर तुम्हें पतंग कहूं तो
तुम मेरे लिए मांझा बन जाना
मैं अगर कहूं तुम्हें दिल
तो तुम मेरी दिल की धड़कन बन जाना
मैं अगर कहूं तुम्हें सुबह
तो तुम मेरी संध्या बन जाना
ऐसे ही तुम हमसे ,हम तुमसे
हम बन जाना
@for_you-
जब हम तुम से मिलेगे ,ना जाने क्या कहेंगे
शायद शिकायत करे , शायद तुमसे मिलने पर कोई शिकायत न हों
जब हम तुम से मिलेगे , शायद सीधा तुमसे गले लग जायें
गले लग कर सीधा बयां हाल - ए -दिल कर दे
शायद तुमसे हम कुछ न कहे पाए
मेरी आंखे ही तुमसे सब कुछ कहे दे
धीरे से तुम्हारा एक हाथ पकड़ कर
कभी न हाथ छोड़ने का वादा कर दे
जब हम तुम से मिलेगे ,ना जाने क्या कहेंगे
@shivi
#foryou-