तेरे कहे को सच
तेरे झूठ को भी सच माना मैंने,
ये दिल कई बार टूटा,
आँखें कई बार जार जार हुई,
जीतना कभी सोचा न था
उतना तुमसे दर्द पाया मैंने।
_@shivanshayar
-
जो आसमाँ पर सुराख करने की ख़्वाब सजा रखे हैं,
जमीं के पत्थर को हीं हाँथों में उठा रखे हैं,
सूखी लकड़ियाँ तक हमसे न जलाई गई,
लोगों को लगता है हमने कईयों के घर उजाड़ रखे हैं,
तुम तो गैर हो तुम्हारी बात क्या करते,
हमें तो अपने हीं हत्यारे बनाये रखे हैं,
कोरे कागज पर लिखता हूँ हाल-ए-दिल अपना
सरेआम दिल की नुमाइश लोग लगा देते हैं
कहना चाहूँ भी तो किस से कहूँ दिल की बात,
बिना सुने हीं सब मुझको पत्थर दिल मान बैठे हैं ।
_@shivanshayar
-
जब जरूरत होती है मुझे तुम्हारी,
तुम पास होते क्यूँ नहीं!
तुम कहते हो हमेंशा साथ हीं हो मेरे,
तो बुलाने पर मेरे तुम आते क्यूँ नहीं!
और ऐसा तो नहीं जिम्मेदारियाँ
सिर्फ़ तुम्हारे हीं काँधे पर हैं,
जो बहाने देते हो दस काम के,
काँधे मेरे भी हैं
निकम्मा आख़िर मैं भी तो नहीं।
_@shivanshayar-
वो गले मिलता है मगर दिल से नहीं लगाता,
मेरी कामयाबीयों पर वो ताली नहीं बजाता,
यूँ तो दिखावे के लिए खैरियत पूछ लेता है वो मेरी,
मग़र कहने को वो अपना है पर अपनों सा नहीं लगता।-
सुबह की किरण,
दोपहर का Rechargable चाय
शाम का सुकून
रात की लोरी हो तुम,
किताब, कपड़े, जूते,
पेट भर का खाना,
और हर tension में
Oxytocin हो तुम
पापा का डांट,
बाहर वालों का इनकार,
मेहनत की असफलता
फिर भी एक मुस्कान हो तुम,
हँसी की खनखनाहट
गम के आँसू,
हर हाल में जो हिम्मत बाधें
ऐसी वीरांगना माँ हो तुम,
माँ.....
_@shivanshayar
-
गुस्सा, दुःख, दर्द, बेचैनी,
हँसी, खुशी, आँसू
क्या है!
कुछ नहीं बस एक
रूह से लगाओ के सिवा।
_@shivanshayar-
खुदा करे मुझे मौत आ जाए,
मग़र जब उसे याद आए मेरी
तो कहीं से भी मेरी उसको ख़बर ना आए,
ढूंढता फिरे वो एक झलक को मेरी ,
आग में राख हो जाऊँ,
पर मेरा जनाजा कभी उसके काँधे को ना आए,
फिर खोजे वो सुकून पूरानी बातों में हमारी,
दर्द-ए-एहसास हो ऐसा की उसे सुकून भी ना आए।
_@shivanshayar
-
मैं पर्वत नहीं मगर मुझे मजबूत बनना होगा,
आँखें नदियाँ हैं तो इन पर पलकों का बांध बंधना होगा,
तो क्या हुआ कि आपदा अचानक आन पड़ी,
मैं तो राही हूँ हर हाल में मुझे चलना पड़ेगा,
जो नियत है नियती में वो हो कर रहेगा
मैं लाख अड़ जाऊँ जिद्द पर मेरा जिद्द नहीं चलेगा
युद्ध है तो योध्दा बन हीं जाऊँगा,
समय ने साँचा है हर हाल में चल लूँगा।
_@shivanshayar-
मुझे नहीं पता ईश्वर का स्वभाव कैसा है,
हाँ मग़र उसकी निर्दयीता मुझे तुम में दिखती है।
_@shivanshayar-
खामोश लब, बेचैन दिल,
टूटती उम्मीद, और बिखरे हुए ये आँसू
फिर भी मैं तुम्हारे साथ हूँ,
कमाल है,
मैं एक जिन्दा लाश हूँ!
_@shivanshayar
-