शिवाजी क्रांति   (शिवाजी क्रांति)
274 Followers · 269 Following

shivajikamail@gmail.com
Joined 31 March 2020


shivajikamail@gmail.com
Joined 31 March 2020

मान के ही चलता हूँ,
अकेला हूँ,,
और हूँ भी...।

-



व्यक्ति यदि अंदर से लॉयल नहीं रहेगा व्यक्ति, संस्था या अपने कर्तव्य के प्रति तो कोई भी नियम, कानून उसको गलत करने से पूरा रोक नहीं पाएगा, व्यक्ति का अच्छा होना सबसे अनिवार्य है, इस दिशा में ही चिंतन करना, कार्य करना सबसे श्रेयस्कर होगा।
#UniversalRule

-



धोखा मत दीजिए....Please.
बस
अपनी Priority
और
Pattern बता दीजिए ।

-



Mistakes can happen unknowingly but,
people always cheat or betray knowingly,
whether it is with a person,
an organization or the society.

-



आप उसी दिन अपने लिए दुःख, अवसाद और पीड़ा चुन लेते हैं...
जिस दिन आपने...
किसी के विश्वास को तोड़कर उसे,,
ये सारी चीजें उसके भरोसे के बदले...
भेंट🌹किया था।

-



रंगीन दुनिया,
मीठा झूठ,
फीकी चाय
और.....
कड़वे से हम....!!

-



मेरी प्रतिबद्धता एक सामान्य स्वयंसेवक के नाते है प्रार्थना और प्रतिज्ञा के अनुसार।

ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री होने के नाते हर स्थिति में संगठन की सर्वांगीण उन्नति मेरी प्राथमिकता है।

Abgp के कार्यकर्ता के अतिरिक्त किसी पर मेरा सांगठनिक अधिकार नहीं है।

Rest Of All...प्रेम सबसे मोह किसी से नहीं।

-



सच्चे और अच्छे लोगों का
एक मात्र सहारा ईश्वर है।
और
उनसे अधिक शक्तिशाली
कोई नहीं,

हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त है ।
बस यही एक बात बहुत है
अपने अस्तित्व के लिए...

-



जब तक भारत सुरक्षित है,
तभी तक अपनी होली,
दीपावली सारे पर्व त्योहार है,,
और भारत तभी तक सुरक्षित...
जब तक यहां के हिंदू सुरक्षित।
एक 🪔 राष्ट्र के सभी योद्धाओं के नाम अवश्य जलाएं। 🙏
शुभ दीपावली🪷🪔🪔🪔🪷
भारत माता की जय🙏

-



बाहर जगमगाने वाले दीप बनाने वाले,
कुम्हार से कहो न,,


एक दीप मेरे अंदर के...
अंधकार के लिए भी बना दे।

-


Fetching शिवाजी क्रांति Quotes