"शाखा से जुड़ी लगती हो"-
"इश्क़ है शराब का…"
इश्क़ है शराब का अभी खुमार बाकी है
(Read in caption👇)-
क्या प्यार प्यारा है?
जो सपनें पिरोये हैं निरन्तर यत्नों के धागे में,
खुदा करे वो मौजूद आस, आपके प्रयास से इतिहास बन जाए।
ज्योत बनें खुद तेरे सपनें, है जंगल में घना अंधेरा,
हकीकत में तब्दील जल्द इश्क़ संग ताउम्र एहसास बन जाए।।
जीवन में राज है कुछ या सच में सच,
मिठास हर सच की सच्चाई… नहीं… तो इक ख्वाब बन जाए।
हर सच का संग तेरे हो मिरर सखी
जब तक धड़कन सीने की उसके दिल की धड़कन बन जाए।।
हाथों में उसके हाथ हो ज्ञान का साथ हो,
कोई खेल जहन में तो कहीं… नहीं… तो प्यास बन जाए।
रिश्ते स्पष्ट न कोई अहम हो,
उम्र भर निस्वार्थ साया बस रवि संग अटल विश्वास बन जाए।।
फिर दस्तक दे तेरी जिंदगी में नया विहान,
जिससे तेरा दिन भी सारा अमृत बन जाए,
करतल पे रख दे मोती ला सिंधु तल से,
भर दे खुशबू जीवन में ऐसा पुष्प गगन बन जाए।।-
Moral Values!
Pay attention what goes wrong,
Accepting nowadays Peer pressure is strong,
But before firing your words,
Find out whether it is right or wrong.
In fragrance of faith avoid to pong,
Focus on duties Success itself bong,
Try to use truth always everywhere,
Misconception will ditch you lifelong.
Let you awake since time gong,
No matter you're in only sarong
get a new lease of life
By taking risks where needs or stay mong
Play in life your own song,
Don't become a part of throng,
Coins have two sides as pros and cons,
Don't forget have to go how long.-
मेरा देश महान रहे!
गौरव सीना, उन्नत भारत, मेरा देश महान रहे…
(Read in Caption 👇)-
इंसान!
इंसान रहस्य मय है, सखी जो कहा तूने सही।
पर बुद्धि शक्ति बन, कर सकता सब कुछ यही।।
सज्जन दुर्लभ हैं सखी, बुराई की कमी नहीं,
ज्योति आप हो, अंधेरा प्रकाश की है कमी।
गर न हो मार्ग प्रशस्त,कैसे मंजिल में होगा वो,
यह तो मानव तन्त्र है, संकेतों से गलत सही।।
मानव विकास का शीर्ष है, न केवल तन मात्र,
परिवर्तन दूसरों में करना, हमारे वश में नहीं।
वो कल था, बात है आज व होगी कल की,
जो भी है अच्छा बुरा, आप हो सब में कहीं।।
गर इस मानव जीवन का, चालक है कोई गैर,
सब कैसे अच्छा तब, चूक हो सकती है कहीं।
अनुकूलन होगा हम में,और सामना भी करेंगे,
सजग होना है हमें, समस्या हो न जाए वही।।
ऊँची सोच वाले तो, इतिहास बना ख़ंजर जाते
जग में तो लोग कुछ, घायल होते हैं ही।
आसान है ये, गर मिलने लगे किक्क इससे तुझे,
बढ़ा जो लेके मन्त्र ये, होता सफल है वही।।
इंसान रहस्य मय है, सखी जो कहा तूने सही।
पर बुद्धि शक्ति बन, कर सकता सब कुछ यही।।-
खुश नयन हो जाया करते थे, देख जिसे,
द्वार पे मेरे केवल जिसकी आहट थी।
ढूढ़ने निकले हैं, अपनी यादों की झलक,
वो कलि खिल न सकी, जिसकी चाहत थी॥-
"मंजिल की राह"
सफर जो मंजिलों से खूबसूरत हो जाता है।
राह चलना, लक्ष्य पाना, सब आसान हो जाता है।
ये खूबसूरती राह की, उन रंगीन तितिलियों सी है,
जिनसे ये दिल, हर परवान चढ़ जाता है।।
मिलेगी खुशी, जहाँ से इस जहां में
पागल ये दिल, उसके पीछे पड़ जाता है।
गर मिले खुशी, मंजिलों की इन राहों में,
ये दीवानापन, हर मुश्किल पार कर जाता है।।
पर हो जाए इश्क, गर इन राह के किनारों से,
नदी की धार में, इक बाँध सा बन जाता है।
जो न हो पुष्प रुचि, गर तरु जीवन में,
नीरस होकर के जैसे, वो बाँझ सा बन जाता है।।
छा जाए अंधेरा, जो मंजिल की राहों में,
जला के दिल का वो दीपक, मसाल बन जाता है।
बदले चिंगारी, जो आग जंगल की
प्रभावों से इनके, व्यक्ति विशेष हो जाता है।।-