जब प्यार नहीं था।
-
Shiva Bhusare
(Berserk Shiva)
132 Followers · 143 Following
I am a Story writer✍️, as well as, shayari, thought💭, quote💬, write by my unconscious mi... read more
Joined 1 July 2020
17 JUN AT 17:06
मैने अब खुदको ही , खुद से पीछे छोड़ दिया।
जीने की जो वजह थी, उसको ही पीछे छोड़ दिया।।
अब खुदसे ही उम्मीद क्या, मैं खुदसे ही हारा हु।
जिस पथ पर चलना था, उसी पथ से आ रहा हु।।
अब तो जैसे नाकामी का सिलसिला सा चल रहा।
मैं जो जीत के करीब जा जा कर वापस आ रहा ।।
लगता नहीं अब कुछ अच्छा होगा दृश्य में ।
नाकामयाबी के बाद कैसा होगा भविष्य में ।।
हार जीत की लड़ाई में हार मेरी लिख दिए।
जिस भगवान पर विश्वास था उसने ही दुखे दिए।।-
19 FEB AT 22:45
कुछ इस क़दर बड़ गई है।
ये दुनिया के शोर शराबे में भी
साफ़ साफ़ सुनाई देती है।।-
12 JAN AT 0:24
तुम आज कल
कहा खोए रहते हो
तुम आज कल
क्या कोई और आ रहा है
तुम्हारे ख्यालों में आज कल-