Shiva Bhusare   (Berserk Shiva)
144 Followers · 151 Following

read more
Joined 1 July 2020


read more
Joined 1 July 2020
31 AUG AT 14:08

जबसे तुम्हें खोया है।

-


31 AUG AT 14:05

जरूरी नहीं है
हर कोई आपके साथ ज़िंदगी भर रहे।
जरूरी है
जब तक है तब तक आप उसके साथ रहे।।

-


26 AUG AT 15:51

नहीं तो
बातें तो हमेशा गुमराह करती है।

-


19 AUG AT 11:13

दो कदम तुम चलो
चार कदम में चला आऊंगा।
हाथ तो थामो मेरा
मैं ज़िंदगी भर साथ निभाऊंगा।।

-


18 AUG AT 21:13

तुम्हे पाने की।।
बेकार है ज़िंदगी मेरी
बिना तुझे पाने की।।

-


18 AUG AT 21:04

मेरी ज़िंदगी में आ जाओ ना।।
आ कर मेरी जिंदगी में
मेरे खालीपन को भर जाओ ना।।

-


18 AUG AT 20:58

आज कल
वक्त का भरोसा नहीं।
और मुझे
वक्त पे भरोसा नहीं।

-


24 JUL AT 1:16

किसी के होने न होने का एहसास नहीं है
अब मुझमें.....
पहले तेरी आदत थी
अब तुम्हारी आहट भी नहीं है,
मुझमें......

-


23 JUL AT 1:32

तुम्हारी याद में .......

-


11 JUL AT 2:21

कुछ खास समझ कर बातें बताई होती।
कुछ अपनों से अपन को मिलाई होती
तो भरी महफिल में, यूं न रुसवाई होती।

-


Fetching Shiva Bhusare Quotes