शिव त्रिपाठी   (शिव)
29 Followers · 7 Following

जीवन के रंग अनेक,कभी खुशी कभी गम ।।
Joined 21 March 2018


जीवन के रंग अनेक,कभी खुशी कभी गम ।।
Joined 21 March 2018

वो दौर भी आया सफर में
जब अपनी ही पसंद से नफरत हो गयी ।।

-



हम आईना है,
आईना की रहेंगे,
फिक्र वो करें ,
जिनकी शक्ल खराब है ।।



।। शुभरात्रि ।।

-



सवाल नींद का होता तो कोई बात ना थी
हमारे सामने ख्वाबों का मसअला भी है ।।

।। शुभरात्रि ।।

-



बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद
कोई साजिश छुपा रहा है चाँद ।

।।शुभरात्रि।।

-



ए पलक तू बंद हो जा
ख्वाबो में उसको सूरत तो नजर आएगी
इंतजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो ख़ुशी से
कट जायेगी ।

-



लिखते है सदा
उन्ही लिए
जिन्होंने हमें कभी
पढ़ा ही नही ।

-



मुस्कुराना मेरे दुःखो पर छोड़ दे ये जमाना,

मैं बुजदिल नही जो तूफानों से डर जाऊ ।

मौत लिखी है किस्मत में तो लड़कर मरूँगा ,

इतना कायर नही की बातों से ही मर जाऊँ ।।

-



कमाल का जिगर
रखते है कुछ लोग,
दर्द पढ़ते है और
आह तक नही करते ।

-



तेरी मुस्कान से मेरे लिए
अजीज कुछ भी नही ।
तेरी चाहत से ज्यादा और
किसी की उम्मीद भी नही ।।

-



'' हर पल मुस्कुराओ
बड़ी खास है ये जिंदगी''
क्या सुख क्या दुःख ,
बड़ी आस ये जिंदगी ।
ना शिकायत करो ,न कभी उदास हो,
जिंदा दिल से जीने का,
अहसास है ये जिंदगी ।।

-


Fetching शिव त्रिपाठी Quotes