Shiv Shakti Singh Duhan   (Shiv Shakti Singh)
20 Followers · 12 Following

read more
Joined 24 April 2018


read more
Joined 24 April 2018
1 AUG 2024 AT 2:31

वक़्त जो फिसल गया
पर केवल हाथ से
दिमाग़ में है अभी
छपा हुआ, रुका हुआ
मजबूती से बसा हुआ
धँसा हुआ गहराई में
किसी काँच जैसा साफ़ दिखता है
कभी वक़्त मिलता है
तो उस वक़्त को इस वक़्त में
कुछ वक़्त भर देखता जरूर हूँ
और पाता हूँ खुद को थोड़ा और सयाना
और जिम्मेदार भी शायद
पर पहले से थोड़ा कम ज़िंदा लगता हूँ
सयाना होने के रास्ते पर
सीखा है बहुत कुछ
पर सबसे ज्यादा शायद डर ही सीखा है
लेकिन श्रेय है इस डर को ही
मुझे ऐसा गढ़ने का
ऐसा न होता तो लिखता न होता
लिखता न होता तो मिट गया होता
और व्यर्थ मिटना अशोभनीय है

-


1 AUG 2024 AT 1:42

एक वे हैं
जो डूबे हैं सोच में
प्रेम हमसे करना है या नहीं,
कि गति सफलता की
कहीं धीमी न पड़ जाए,
बड़ी गंभीर दुविधा है

एक हम हैं,
सोये पड़े हैं उनके ख्वाबों में,
प्रेम उनसे क्यों न करें
शान्त चित्त, गर्वित मन
कि प्रेम उनसे हुआ,
यही सफलता है

-


1 AUG 2024 AT 1:23

एक दिवस जब ईश्वर पूछे
क्या चाहते हो?
अपने कर्मों के बदले,
सब सफल-असफल
प्रयासों का फल
क्या माँगते हो?
तब, चाहूँगा छाया बनना
तुम्हारी परछाई का
स्वयं से प्रतिस्थापन माँगूँगा

-


19 JUL 2024 AT 19:55

अगर देखो कभी गौर से
तो दिखेगा हर ओर से
देश का उभरता युवा
फेसबुक इंस्टाग्राम के टिप्पणीखाने में
जो दे रहा होगा दोष
सबसे ज्यादा एक-दूसरे को
जातिगत आरक्षण को,
विशेषज्ञों की समझ को
नीतिकारों के सुझावों को,
धर्मों को, रिवाजों को
आलोचना की खोज़ में
अपमान की डगर पकड़ लेगा
और बनकर दिखायेगा सर्वज्ञाता
या भरसक प्रयास तो निश्चित ही करेगा
और जब तर्क में कुछ नहीं सूझेगा
तब ठहरा देगा जिम्मेदार सरकारों को
सर्वनाश का कारण तो बस सरकारें हैं

-


6 JUN 2024 AT 23:54

एक दानव खड़ा है
दूर एक कोने पर
हाथ में चाबुक लिए
एक वार में साध देता है सबको
बंध जाते हैं बड़े से बड़े युवा
सुनहरे सपनों से भरे युवा
मजबूत विचारों के युवा
गहरी सघन सोच के युवा
क्रांति छोड़ नौकरी में चल पड़ते हैं
और दानव खड़ा हँसता है
हँसते हैं साथ में समाज के समाज
देखा! तुमको भी अपने सा नाकारा कर दिया

-


2 APR 2024 AT 3:10

But sir, "She's just a little cat
I mean why will, there, I need a pet?
She is a baby, so sweet and caring"
And turned to Meeler, found her staring

"She is not a baby nor little
She's three-one-five, winner of skittle
She knows magic, can stop a storm
If she wants, can take any form
Her mere touch can burn down a face
And she's vigilant enough, leaves no trace
She can fly, doesn't mind the heights
She's been a champion of a million fights
Son, she's no ordinary, simple creature
She's, in fact, My Teacher" said the teacher.

-


2 APR 2024 AT 3:03

"The Teacher"
Once there was a cat named Meeler
She had blue eyes, a heart-stealer
The cat was magical, so magnificent
She got a tooth broken, another bent
Named Dumpy was the cat's owner
Not so social he was, kinda loner
But a fan of Maps and mystery fort
Used to solve magic-puzzles a lot

Once in the dusk, sky had a blizzard
A man appeared there, a great Wizard
He was tall, old, a bit grumpy
Knocked on the door, called for Dumpy
With his magic wand, came to him
Conjured an odd bag, that had a glim
Gave the bag to Dumpy, said the teacher
"Misha needs your urgent help, reach her
Evil spirits attackin' the people there
Go capture, bring them in Justice Sphere
Listen Dumpy, son you'll have to go
You'll need her, take Meeler with yo'

-


20 MAR 2021 AT 1:08

जब था बैठा थका अंधेरों में,
एक मशाल उठाये मुझे बुलाते बाहर
तुम थे

जब मन था घिरा द्वंद्व में,
मन की तार सुलझाते अंदर
तुम थे

ख़ुद के अंदर देखता,
कई दफ़ा, मैं ख़ुद नहीं था पर
तुम थे

जो करता आया हूँ, काम ये बड़े बड़े,
उनकी प्रेरणा का घर
तुम थे

मुश्क़िलों में ख़ुद से ही भागा मैं,
जो अड़ा रहा अंत तक मग़र
तुम थे

-


9 MAY 2020 AT 21:53

वीर तुम पड़े रहो,
धीर तुम पड़े रहो ।

सामने एग्जाम हो,
या पढ़ाई का काम हो,
बिस्तर पर अड़े रहो,
वीर तुम पड़े रहो।

परीक्षा हैं आ रही,
निराशा भी छा रही,
पर नींद से जुड़े रहो,
वीर तुम पड़े रहो।

[द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी जी से प्रेरित एक (De)Motivational कविता]

-


14 SEP 2019 AT 14:30

देखकर भी तेरा नज़रें ना मिलाना पसंद आया,
गर्दन झुकाकर हल्के से मुस्कुराना पसंद आया,
यूँ तो सुंदरियों की कमी न थी कॉलेज में,
पर मुझे तो तेरा रूप कातिलाना पसंद आया।

तेरी बातों में मन लगाना पसंद आया,
मुझे तेरा पसंद आ जाना पसंद आया,
चीज़ें अजीबोगरीब और भी हुई हैं मेरे साथ,
पर तेरा मेरा एक महीने का वो फ़साना पसंद आया।

तेरा बातों से बातें बनाना पसंद आया,
इंस्टाग्राम पे ब्लॉक हो जाना पसंद आया,
वैसे तो गंगा भी बहती है इस शहर में,
पर मुझे तेरी आँखों में डूब जाना पसंद आया।

-


Fetching Shiv Shakti Singh Duhan Quotes