Shiv Satyam Raj   (©✍___Shiv_Satyam_Raj___✍)
118 Followers · 10 Following

Civil Engineer
Joined 13 February 2019


Civil Engineer
Joined 13 February 2019
28 SEP 2021 AT 11:58

मेरा समय मेरा ना हुआ
उनसे उम्मीद ही क्या रखते ।।

-


25 AUG 2021 AT 18:50

दिल से तुम्हें भुला नहीं सकता ।।
पास तुम्हारे मैं आ नहीं सकता ।।
दर्द ओ गम में गुजारीं हैं कई रातें ,,
दर्द मेरा अब मैं,, गा नहीं सकता ।।

-


25 AUG 2021 AT 18:44

मुझको और कितना बेचैन होना पड़ेगा ।।
तुमसे बढ़कर भी क्या, कुछ खोना पड़ेगा ।।
रेगिस्तान हो गयी हैं आंखें रोते रोते ,,
"सत्यम" अब और कितना रोना पड़ेगा ।।

-


25 AUG 2021 AT 18:40

चाह कर भी तुमको दिलसे मैं भुला नहीं सकता ।।
दूर इतने हो गए हो कि मैं बुला नहीं सकता ।।
जाते जाते न रोने की कसम दे गए हो ,,
अश्क़ आंखों में भरे हैं पर खुद को मैं रुला नहीं सकता ।।

-


4 JUL 2021 AT 21:36

अभी जैसा चल रहा है उसे वैसा चलने दो ।।
सूरज को पूरब से ही निकलने दो ।।
जंग ए मैदान में हम भी दो दो हाथ करेंगे ,,
पहले हमको जरा सम्भलने दो ।।

-


23 JUN 2021 AT 11:16

लोग,, छोटे पौधों को लगा नहीं रहे और बड़ों को काट रहे हैं ।।
खुद से होता नहीं है कोई काम और छोटों को डांट रहे हैं ।।

-


20 JUN 2021 AT 21:21

कयी बार मनाया था उसने ,,
जब जब मैं उससे नाराज़ था ।।....
हम उसको सिर्फ सताते रहे,,
वो सिर्फ मेरे प्यार का मोहताज था ।।
😔💔😔

-


16 MAY 2021 AT 21:55

तेरे सिवा बात दिल की मैं किससे कहता ।।
मैं कोई दरिया तो नहीं था जो जमीं पे बहता ।।
बस गए मोहब्बत के शहर में अकेले आकर ,,
बेवफाओं के शहर में सत्यम कैसे रहता ।।

-


14 MAY 2021 AT 16:03

खैरात मांगने आये थे वो ग़मो से मिलके ।।
खुशियां हमने उनकी झोली में भर दीं ।।

-


26 APR 2021 AT 12:57

क्या कुछ नहीं किया ।।
मैंने क्या सही किया ।।
जो तुमने था कहा ,,
काम मैंने वही किया ।।

-


Fetching Shiv Satyam Raj Quotes