SHIV PRATAP   (SP)
157 Followers · 6 Following

B.tech from NIT PATNA
Joined 13 January 2018


B.tech from NIT PATNA
Joined 13 January 2018
17 JAN AT 19:17

कोई बोले तो बोले
पर, किसी को तराजू में न तोले

कोई बोले तो बोले
पर सम्मान करना, किसी का न भूले

कोई बोले तो बोले
पर मीठी वाणी कर, अपनी बात रखना न भूले

✍️ शिव प्र‌ताप

-


20 OCT 2024 AT 12:14

समझौता कर लिया
मन में उठ रहे जज़्बातों से

समझौता कर लिया
वर्तमान में चल रही परिस्थितियों से

समझौता कर लिया
समाज में उभर रही समस्याओं से

समझौता कर लिया ....

पर कब तक???

कभी न कभी उठना पड़ेगा ।
किसी के लिए खड़ा होना पड़ेगा ।
समाज में पनप रही बुराईयों को मिटाना पड़ेगा ।

-


11 OCT 2024 AT 22:19

तुम्हारे साथ जीवन भर रहने का वादा है..

-


29 SEP 2024 AT 8:31

जिसने अर्जित किया
वह किसी से कम नहीं...

-


21 SEP 2024 AT 8:53

जब समय का पहिया चलता
आंखों से आंसू झलकता
जीवन में परिवर्तन लाता
तब, काम नहीं कोई आता..

-


19 SEP 2024 AT 11:04

खुश रहिए हर परिस्थिति में
चाहे अनुकूल हो या प्र‌तिकूल
चलते रहिए इस सफर में....

-


12 SEP 2024 AT 8:24

जो चाहों वो पाओ।

-


9 SEP 2024 AT 19:46

जैसे माता-पिता का प्यार

-


9 SEP 2024 AT 8:14

उड़ान भरने का मौका, तुम्हें मिला है....

-


7 SEP 2024 AT 13:19

ज्ञान ध्यान बुध्दि के राजा ,
हे! प्र‌थम पुजनीय विधाता
सच्चे हृदय से जो है, जपता
मनोकामना तू पूरी करता ।।

ज्ञान और वैराग्य जो तुमसे पाता ,
जीवन, उसका सार्थक हो जाता ।
ब्रह्म का स्वरूप ले कर ,
वह, अपने धाम को जाता ।।

✍️ शिव प्रताप

-


Fetching SHIV PRATAP Quotes