जीवन साथी चुनिये अपनी मर्जी से बेशक
लेकिन माता पिता की इज्ज़त का ख्याल रखते हुये
ढंग का चुनेंगे, प्यार से मनायेंगे, धैर्य रखेंगे
तो शायद मान भी ज़ायेंगे
और फिर भी ना मानें अगर
तब भी माता पिता से ऊपर ना रखें कभी किसी को
और वैसे भी
असली प्यार का मतलब सिर्फ हासिल करना नहीं होता- शिव चौधरी
14 JUL 2019 AT 20:11