अमीरो को मिलेगी Subsidy,
गरीबो को मिलेगी Rebate
मिडिल क्लास वालो तुम TV देखो तुम्हे मिलेगी Debate.
-
वो मंजिलें भी सर झुका देंगी ,जब दमदार तेरी तैयारी होगी
मुट्ठी में होगा तेरे मुकद्दर, जब किताबों संग तेरी यारी होगी..!!
नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है 🙏🏻-
हमारी मुलाकात जयपुर रेलवे स्टेशन के
प्लेटफार्म नंबर चार पर हुई थी क्या हम दोबारा मिलेंगे ?-
तुम उठो तो सही,तुम कुछ करो तो सही
तुम चलो तो सही,आगे बढ़ो तो सही
कुछ ना मिला तो ,कुछ सीख जाओगे ।
फिर एक ना एक दिन तुम जीत जाओगे ।।
-
इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है, नशा चाहे शराब,
पद, कद, रूप या पैसा का हो।
-
है ठान लिया हमने
सूरज सा जलना है,
सपनों को दो परवाज़ अगर
उड़ने की तमन्ना है ।
we have decided
burn like the sun,
If you give dreams
want to fly.-
We wish you a happy new year! We know last year was challenging, and we pray that the year ahead will bring more special moments for your family. We send all of our love and best wishes for better days.
-
No, this is not the beginning of a new chapter in my life; this is the beginning of a new book! That first book is already closed, ended, and tossed into the seas; this new book is newly opened, has just begun! Look, it is the first page! And it is a beautiful one!” –
2022-
जाग मुसाफ़िर माँ के
आंचल में तू उम्मीद भरेगा..!
तेरा अब बहा पसीना ही ,
तेरी हर कहानी कहेगा...!!
जीत जाएंगे हम-