Dear me
Those beautiful changes
you want to bring
in this world will happen.
Even if if you are failing
in your personal goals.
You know why?
Because you are still trying
And thats what it takes.-
The most difficult realisation of life us not that nobody loves you
Or
They never did
The worst is
They never will
No matter what you do-
इन ख्वाइशो का बयान हकीकत में
अपने आप नही होगा
किनारो से हवाओ पर नज़र लगाकर
सफर पार नही होगा
हर बार मुसीबतों से बचाने के लिए
पहरेदार नही होगा
जो करम लिखा हैं लकीरो में
अपने आप नही होगा
-
एक अजीब से दौर से गुजर रहे है,
मायूसी से झूलस रहे हैं l
खुदसे है या ज़िन्दगी से?
हम खफा ख़फ़ा से जी रहे हैl
-
I used to breathe, before I met my life.
Though emotional distance between us is wide.
I will make sure, to bring back the lost love light.-
Stay by my side
In the shared space of memory
Wafting aroma of delight
-
ढूंडू तुझे मै श्याम, ढूंडू तुझे सवेरे
तुझ बीन साजन नैन, फिकेसे मेरे
मन में बसी सीरत जो तेरी, तेरी रग-रग मै जानी रे
होगी कैसी मूरत वो तेरी, सोच-सोच बौखलायी रे
हर एक स्वर तेरी आवाज का, मधु मृदंग की तार रे
क्या होगा वो समा भी सजाना, जब होंगे दीदार रे
-
मै कहती रहती हूँ हवाओ से
ये सब उन्ही से परेशानी
टोक देती है पलट कर वो
के सारी मेरे दिल की नादानी है-
मधहोशी सी चढ़ती है सासो में
जब सासे तेरी ससों से मिलती है l
थम जाती हूँ मै बेवजह सी
और धड़कने दौड़ने लगती है l
-