Shishir Chanani   (Agent Of Chaos)
105 Followers · 46 Following

Joined 6 October 2017


Joined 6 October 2017
30 SEP 2020 AT 0:57

खुद को बदलने का,
जो तूने मौक़ा भी ना दिया संभ्ल्ने का l

-


24 SEP 2020 AT 11:29



ख़ुशियों के ऐल्बम में भर लो हर एक प्यार भरा लम्हा,
खोल लेना उसे जब ख़ुद को पाओ तनहा ।।

-


28 APR 2020 AT 21:20

जब से तू गया बन गयी काली रात हमसफ़र मेरी,
अब अंधकार ही अंधकार है जाहाँ जाती है नज़र मेरी ।।

-


27 APR 2020 AT 19:25

जीवन एक व्यापार है ,
हमारा आचरण पिता के दिए संस्कार है ,
हमारे कर्म हमारे गुरुजनो के दिए उपदेश और फटकार है,
फल हम वैसा ही भोगते है जैसा रखते विचार है ,
लेना-देना और मतलब ही हमारे संबंधो का सार है ,
जन्म से ही ये जीवन हमारी जननी का उधार है ।।

-


17 DEC 2019 AT 7:43

सब पूछेंगे कि आवाज़ उठाने वाली , मैं कौन हूँ,
घूरेगी दुनिया हीण नज़रों से बस इसलिए मौन हूँ ,
इस अंधी-बहरी दुनिया को समझाना कहां आसान है ,
सच्चाई सुनने वाला आख़िर यहाँ कौन सा इंसान है।।

-


15 NOV 2019 AT 10:48

अपने सवालों को जवाब तुझसे क्या लूँगी ?
मेरे ख़यालों के नवाब तुझसे क्या रूसूँगी?

-


15 NOV 2019 AT 10:34

इस दिल को आज भी तेरी फ़िक्र है,
धड़क गया आज फिर ,जो किया तूने इसका ज़िक्र है ।।

-


15 NOV 2019 AT 10:28

मै नासमझ ज़माने को समझता कैसे,
ख़ुशियाँ नहीं ख़रीदी जाती कमाने से रुपए-पैसे ।।

-


14 NOV 2019 AT 11:05


My dreams were wild,
My behaviour was mild,
My happiness was when my mom smiled...

Now that I have grown up,
My dreams now remain compiled and filed,
My behaviour has become situationly styled,
My happiness is now when things get reconciled...

-


14 NOV 2019 AT 10:32

बड़ा होने में मज़्ज़ा है ,
उस मासूम को क्या पता बचपन खोना, इक सज़्ज़ा है ।।

-


Fetching Shishir Chanani Quotes