Shirin Khan   (Shiree ghazal)
115 Followers · 45 Following

Happily Married
Joined 23 October 2023


Happily Married
Joined 23 October 2023
5 HOURS AGO

कफ़न पहन कर दफ़न बाक़ी रह जाता है
हमराही के हाथों से हाथ छूट कर
हर क़दम का, निशा बाक़ी रह जाता है

-


5 HOURS AGO

प्यारी दोस्त
कितना इंतज़ार कराती रही जिंदगी
दोस्त को हर दिल,तलाशती रही जिंदगी
तेरी आमद से दिल दिलशाद हुआ
अब तक बेवजह इन्हेमाक सी जिंदगी

-


15 HOURS AGO

तेरी मौजूदगी का एहसास हर- सू है
तू जहां भी हो मेरे रूबरू है
ज़माने की आदत ऊरूज ए ज़वाल
रंजिशों को आशिकों की आरज़ू है

-


24 SEP AT 12:28

ख़्यालों पर एक तेरा ही बसर हो गया है

-


24 SEP AT 11:12

भीतर एक स्थान बनाकर रखिए

जीवन दीपक जलाकर
ज्योति सहेज कर रखिए

कल्पनाओं के भंवर में
जल को शांत रखिए

पर्वत पर काली बदली का मिलाप
इस प्रेम में आनंद रखिए

-


23 SEP AT 19:52

न तन का मोह
न मन का श्रम
जगत से जो दिखे वह भ्रम
न प्रेमी न प्रेमिका बचा रहे प्रेम

-


23 SEP AT 12:48

पिया ,काहे मन में उतरे तुम विराग बन के
तपस्या करवा दी स्वयं की भाग्य बन के

-


23 SEP AT 8:38

अपेक्षाओं से मन का निर्वाण करो ।
भूमिका अपनी स्वीकार करो ।

-


22 SEP AT 12:41

विसाल ए इश्क़ है यही

रुह को बख़्शा कर
हासिल ए सवाब है यही

कभी शकुर कभी रहमान
ताबीर ए अल्लाह है यही

गुज़शता, आइंदा पल भी मेरे हमराज़
पर हक़ की फिराक़त है यही

तुम मुझ से चोरी की शिकायत ना करना
शिरी! ख़ुद को लूट कर पाया है यही

-


22 SEP AT 10:48

रोज़ सांसों से तकरार होती है
तेरे ख़्याल की ही जीत होती है
फूल बनकर महेकता रहे बाग़बन‌ में
धड़कनों की यही उम्मीद होती है

-


Fetching Shirin Khan Quotes