Sometimes I catch him
Fighting with himself
To keep his stare
Straight into my eyes
And not to reach
Upto my lips,
But everytime
I find his eyes
Moving towards my lips,
My lips form a huge curve.
At this point of time
He looses his own fight
And I win him!-
#shit_shat use kr lo, muskurate hue ache lgte hai sab :)
मुझे मैं खुद ... read more
और फिर हम अपनेआप को
एक अलग ही दुनिया में पाते है
जहां उनकी यादें और
हमारे विचारों का संगम होता है
(कैप्सन)
-
Sometimes I crave for one such thing very badly that if i get it in that very moment I feel complete (momentarily though) and if i get it later, it's no more mine. I feel more bad or more accurately i should say, i feel irritated. I know it's vague, weird whatsoever but this is it. I don't want it anymore.
May be the incompleteness makes me more complete
May be the voids are best being left the way they're
May be the unspoken words inside are meant to be inside only
May be...-
ऐसे ही किसी रात में
खुली आसमान के नीचे
चांद, सितारे, मैं और तुम!
-
...पर अब और नहीं!
न होगी तुमसे बाते
न ही तुम्हारी कोई बात होगी
अब से आगाज़ भी मुझसे होगा
और अंत भी मुझ पर ही आके होगी!
// caption //
-
उसे आंधी पसंद नहीं थी
पर आंधी में उसकी जुल्फें पसंद थी
उसे काले बादल पसंद नहीं थे
पर काले बादलों में उसकी आंखों का काला काजल पसंद था
उसे बादलों का गरजना पसंद नहीं था
पर गरजते बादलों के बीच उसका ज़ोर ज़ोर से हंसना बेहद पसंद था
बात कुछ यूं थी कि
उसे बारिश पसंद नहीं थी
पर बारिश में वो पसंद थी!
// Caption //-
उसके मौजूदगी में
मुझे बेचैनी में भी सुकून मिल जाना
उसके नजरिए से
खुद को और खूबसूरत महसूस कर पाना
उसके प्यार में
खुद से और ज्यादा प्यार कर जाना
और...हमेशा की तरह
मेरा यूंही चुप रह जाना
उसका बिन बोले ही समझ जाना...
महज इत्तेफाक तो नहीं हो सकता
// caption //-
आवाज़ आ नहीं रही है
पर शोर ज़ोर है
खामोशी चीख रही है
दिल शोर कर रहा है
हां शायद, आज रात फिर
कोई तकिए में सर रख कर रो रहा है!
-