तेरे दुख तेरे ही रहेंगे
फिर चाहे तू इसको सुना
या उसको सुना-
Shinchan
(N.S)
435 Followers · 131 Following
Joined 9 February 2019
28 DEC 2021 AT 10:47
इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,
मुनाफे में जेब जले, और घाटे में दिल..!!-
28 DEC 2021 AT 10:39
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’..!!-
27 DEC 2021 AT 18:15
मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी..!!-
27 DEC 2021 AT 18:11
उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं..!!-
27 DEC 2021 AT 14:58
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती..!!-
27 DEC 2021 AT 13:42
ये मेरी महोब्बत और उसकी नफरत का मामला है,
ऐ मेरे नसीब तू बीच में दखल-अंदाज़ी मत कर..!!-
27 DEC 2021 AT 8:55
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले..!!-