किसको बताएं ज़ख़्मो का किस्सा,
शहर में हर शख़्स मरीज़ लगता है..-
Shilpi Rajput
29 Followers · 13 Following
Joined 16 January 2018
12 FEB 2019 AT 17:09
मेरी फ़कीरी से फर्क नहीं कोई ,
यूँ तो शहर मे दरियादिली है बहोत..!!-
12 FEB 2019 AT 16:36
और निभाइये किसी से.!
छोटी सी ज़िन्दगी है जनाब ,
बाज़ ना आइये किसी से..!!-
30 JAN 2019 AT 16:13
की आँधियो को हवा न दें ,
जलती मशालों को जलने दे ,
और रात को अब रवाना दे..-
29 JAN 2019 AT 16:56
दानों की तलाश में ,
चंद लौट कर घर को आये,
बाकि फंसे मांजे , मोबाइल जंजाल में...-