जाने वाले कल को प्रणाम
आने वाले कल को राम राम।
बीते कल में जो रह गए काज ,
होवें पूरे, कृपा करें श्रीराम।-
Instagram profile
कहने सुनने को कुछ ना रह जाए।
क्यों ना फिर से कोशिश की जाए,
छोटे-छोटे पग से दूरी घटाई जाए।
कह कर ना सही, लिख कर ही
अपने ज़ज्बात समझाए दिए जाएं।
छोटी छोटी कोशिश कर क्यों ना
सबसे प्यारा रिश्ता सम्भाला जाए।-
बनो अपने प्रतिद्वंद्वी इसी पल से।
बनोगे बेहतर तुम अपने कल से,
निखरोगे हर पल तुम आज अभी से।
रखो पूरा विश्वास तुम ख़ुद पे
करो अब मेहनत पूरे जतन से।
पाओगे तुम सफ़लता हर काज में
रहोगे प्रसन्न तब तुम हर हाल में।-
सब दिल का कह डाला तुम से।
ना कोई शिकायत अब रब से,
जो मिलाया मुझे आज तुम से।-
नहीं मिलती गुलाबों सी खूबसूरत जिन्दगी,
यदि हम राह में आए कांटों से डरे होते।-
ना पाया तो क्या हुआ...
हमने भी गुलाब की
तस्वीर पर दिल की
लिख उनको भेज दिया...-
तुझे दूँ मैं रूप कैसा?
तब माटी ने कुछ सोच बोला
सूख, तप कर भी
आऊं काम, रूप देना ऐसा।-
भक्तों ने ईश्वर की सच्चे मन से प्रार्थना की ,
ईश्वर ने भी भक्तों की मनोकामना पूरी करी ।-
नहीं एक मैंने तो कई
छोटी छोटी कविताएं
लिख डालीं हैं।
नहीं रखा कुछ दिल में,
खुशी, ग़म, सीख,
उपदेश हर भाव बड़ी
ईमानदारी से लिख डाले हैं।-