मात खा गए इश्क़ में हम बरना
उदास चेहरे भी हमारी मुस्कान देख कर मुस्कुराते थे
-
Shilpi Diwedi
1.1k Followers · 267 Following
Real is rare
Joined 19 September 2019
21 FEB 2020 AT 20:57
10 FEB 2020 AT 19:31
अजीब है ख़्वाहिशों के सिलसिले भी
फिर भी हम नसीब से समझौता किये बैठे हैं-
5 FEB 2020 AT 8:15
तमाम इजहार किये थे दिल ने
बेरुख़ी दिखाई तुने क्यो
आज लापता हो गये तेरी दुनिया से हम
तो तेरे लबों पे शिकायत क्यो-
4 FEB 2020 AT 10:25
तुझसे दूर रहने का इरादा तो ना था
लेकिन पास रहना मुनासिब भी ना था-
26 JAN 2020 AT 17:58
हँसते हुए उसने पुछा
तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट कहा गयी
मैंने धीरे से कहा तुम्हारे चेहरे पे-
27 DEC 2019 AT 10:25
उसकी खामोशी मुझे रुलाती क्यो है
उसका दर्द मुझे तडपाती क्यो है
कोई इतना ख़ास कैसे हो सकता है
ऐसा कैसे हो सकता है-
26 DEC 2019 AT 19:41
तुझसे रूठने-मनाने का सिलसिला तो होगा
पर तुझसे दूर जाना ये मुझसे कभी नहीं होगा-
26 DEC 2019 AT 8:27
अब तो आदत सी हो गयी है
बेवजह खामोश रहने की
तुमने मुझे पत्थर जो कर दिया
-