Shilpa Mishra   (Shilpa Mishra✍️)
1.7k Followers · 61 Following

कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने! प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः 🌼
Joined 27 January 2020


कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने! प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः 🌼
Joined 27 January 2020
21 JAN AT 18:04

कुछ पैसे कमा लूँगा सोचा था
अपनी इस छोटी सी कला से
हाँ जानता हूँ ये दुनिया होशियार है
पर फिर भी लेटा रहूँगा इस धरा पे

कोठी बगला तो नही ले लेता
बस कुछ चिल्लर संभाल रहा था
जोगिया भेष में वैरागी ही सही
बस पेट ही तो मैं भी पाल रहा था

दोनों हाथो से पोटली को अपने
वो एकदम से ऐसे दबोच रहा था
चारो तरफ से था लोगो का खौफ़
छलकते आश्रओं को पोछ रहा था

थोड़े दिन की ही तो बात थी
रह जाते तुम भी यहाँ बाबा
चले गए अश्रु छलका कर
कुम्भ नगरी प्रयाग से बाबा

चले गए कांटे वाले बाबा जी
निराश होकर पुनः उसी बसेरे में
जहाँ से लेकर सपने निकले थे
पावन महाकुम्भ क्षेत्र के डेरे में
Shilpa Mishra

-


1 JAN AT 11:41

1)चम्मच में चम्मच
चम्मच में जीरा
मेरे दोस्त /सहेली हैं लाखों में हीरा

2)पायल की झंकार रस्ते रस्ते
नया साल मुबारक, हंसते हंसते

आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 🎉🎊💃🫶

-


20 NOV 2024 AT 18:30

ओह्ह चिड़िया... क्या तुमने नही लिया नई आधुनिक शिक्षा का ज्ञान

-


17 NOV 2024 AT 19:23

बचपन की यादों का पिटारा
भाई बहन का रिश्ता न्यारा
आज जन्मदिवस का अवसर
बधाइयों से सजा धजा निराला
सुहावन रंग बिरंगे मौसम में
सावन की घटा प्यारी है छाई
लेकर आ गई है आपकी बहना
आपके जन्म दिन की ढेरो बधाई
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई

-


15 NOV 2024 AT 15:42

Maa .. ठंडी के सब कपड़े निकल गए हैं,पहन लेना

Le Me::अगला आदमी पहनेगा तब न हम पहनेंगे 😎

-


5 NOV 2024 AT 18:52

सादगी को तोड़ मरोड़ ,चतुराई से जोड़ा सबने
झूठे मतलब के लिए,साधारण को छोड़ा सबने

-


4 AUG 2024 AT 18:27

सबकुछ भूल भाल व्यस्त रहतें है अपनी निज़ी जिंदगी में ज़ब सब,
तब हर साल हल्के से दबे पाँव अंग्रेजी के फ्रेंडशिप वर्ड के रूप में आकर कान में कुछ फुसफुसा जाती है हमारी दोस्ती और कहती है चल फिर से जी लेते हैं बेमतलब के कुछ पल 🤗

-


25 MAY 2024 AT 13:05

चुटकी भर सिंदूर नहीं था

-


30 APR 2024 AT 13:16

Happy birthday 🎂

-


11 APR 2024 AT 12:32

हैप्पी new ईयर 2081

हैप्पी बड्डे टू मी 🥸🎂

-


Fetching Shilpa Mishra Quotes