काश हम पहले मिले होते से
काश हम मिले ही ना होते का सफर,
काश तुम्हे हर दिन देख पाती से
काश तुम कभी ना दिखो का सफर,
काश तुमसे हर बात कह देती से
अब एक लफ्ज़ भी नहीं कहना का सफर,
.......ही इश्क़ है।-
Hindi❤
Popular loner
ऐ मालिक,
नियत ऐसी दे कि
खुली तिजोरी देख के भी ना बदले
शिफ़त ऐसी दे कि
गिर-गिर के भी सम्भल लें
बरकत ऐसी दे कि
कोई प्यासा न लौटे मेरे घर से
मुहब्बत ऐसी दे कि
कभी निराश न जाऊं तेरे दर से
यकीं इतना दे कि
हारते-हारते भी जीत जाऊं
जमीं इतना दे कि
हक से मैं खाऊं-खिलाऊं
हौसला इतना दे कि
ऊँचें आसमान में उड़ पाऊं
नरमी इतना दे कि
जहां के गम समेट पाऊं
-
हालात हमेशा तुम्हें
बदलने को मजबूर करेंगे
कहानी के अंत तक
तुम,तुम ही रहो
तो कोई बात हो!-
जूडे़ में शायद अपने
बाँधे रखती है दिल भी मेरा
जो खोल दे उसको तो दिल
संभालना मुश्किल सा हो जाता है-
वैसे तो मैं नहीं जानती प्यार के बारे में ज्यादा कुछ
'प्यार मतलब परवाह'ये बस अपनी माँ से सीखा है-
वैसे तो मैं बहुत बडा़ नास्तिक था उससे मिलने से पहले
अब जैसे इश्क ने मुझे भी इबादत सिखा दिया-
दुनिया में सबसे ज्यादा सुंदर होने से भी
सुंदर है अपनी माँ के जैसे दिखना-
अगले सात जन्मों के लिए कईयों ने माँग लिया मुझे
और एक तू है जो इस जन्म में भी मेरा न हो सका-
एक दूसरा रिश्ता बनाने की उम्मीद में
हम कोई और रिश्ता निभाये जा रहे थे
हुआ कुछ यों कि ये रिश्ता भी टूट गया
उसके दिल जुड़ने से पहले ही मेरा दिल टूट गया-
शब्द हैं अक्षरों की हेराफेरी मात्र
परंतु छिपाये रखे है जीवन का अर्थ-