Shilpa Chaudhary   (Shilpa Chaudhary)
641 Followers · 2.5k Following

read more
Joined 24 November 2020


read more
Joined 24 November 2020
YESTERDAY AT 10:52

आज के मौसम में,
फ़िज़ाओं में, घटाओं में,
तेरी दिलकश सी अदाओं में,
तेरे हँसने में, मुझे कसने में,
दूर से ही तेरे एकटक निहारने में,
तेरे हर जलवे में सुख ही सुख है।

-


YESTERDAY AT 10:46

आप जैसे भी हो, आपको बड़े प्यार से दुलारे और आपका जीवन सँवारे।

-


YESTERDAY AT 10:45

पहले खुद के अंदर,
चारों तरफ़ से, हर परिस्थिति को निहारना,
समझना पहले खुद को,
तो निकलेंगे खुद में ही बहुत दोष,
देखना गौर से, सलाह देना खुद को, सुधारना खुद को।

-


YESTERDAY AT 10:42

भले हो हर तरफ़ काँटे,
फूल बिखराना पड़ता है,
अपने वजूद को मजबूत बनाना पड़ता है,
रोने से होती है तक़दीर कमजोर,
हँसकर हर गमों को भुलाना पड़ता है
जीवन को आत्मविश्वास और गर्व से सजाना पड़ता है।

-


YESTERDAY AT 10:37

जब दिल साफ और ईमानदार होता है,
इसमें ज़रा भी छल का नाम ना होता है,
ताने और ईर्ष्या का ना रिश्ते में वजूद होता है,
अहंकार से इंसान जब कोसों दूर होता है,
तो खुद -ब -खुद खुशियों का आगमन होता है।

-


YESTERDAY AT 10:33

तेरा साया रहे मुझ पर सदा,
तुझ से एक पल ना हो पाऊँ जुदा,
तू है तो दुनिया से मुझे क्या लेना,
तेरे होने से है ज़िन्दगी में हर पल सवेरा।

-


YESTERDAY AT 10:31

भले इंतज़ार थोड़ा लम्बा होता है,
मुश्किलों में वक़्त गुज़रता है,
इस बीच कुछ लोगों का साथ भी छूटता है,
लेकिन अंत भला तो सब भला,
मेहनत का फल मीठा होता है।

-


9 JUL AT 23:30

अपने को गले लगाकर,
खुद को दोस्त बनाकर,
सारे वादे खुद से करने निकले हैं,
खुद ही खुद को जोड़कर,
हर बार गिरे, लेकिन इस बार मजबूती से उठे हैं,
सब कुछ चाह लेंगे, जीत का नशा पहन कर निकले हैं,
इस बार खुद से मिलने निकले हैं।

-


9 JUL AT 18:12

मुझे सदा अपने पास बुला लो,
रह जाऊँ तुम्हारी आँखों के समुन्दर में,
इस बार डूबुँगी तो पार हो जाऊँगी।

-


9 JUL AT 11:43

तुम्हारे अनुसार तो सब खत्म हो गया,
लेकिन अब भी मेरा सवाल रह गया,
कि मेरी वफ़ा ने तुम्हारी आत्मा को क्यों नहीं झकझोरा?

-


Fetching Shilpa Chaudhary Quotes