shiksha Baghel   (Shiksha.)
1.0k Followers · 646 Following

कुछ अपनी ही बातें ।।
Joined 7 August 2019


कुछ अपनी ही बातें ।।
Joined 7 August 2019
5 FEB 2021 AT 11:03

सब बेजार बेजार सा है तेरे बगैर,
आंखें भर आती है बार बार तेरे बगैर,
कि कुछ नहीं कहती तो तू समझता नहीं,
गले से लगा लो मुझे मेरी जान
दिल बहुत उदास है तेरे बगैर।।

-


1 JAN 2021 AT 9:43

Happy new year my yq family..
I wish aap sabki life me yeh 2021 bhut pyaara ho ..
Sab Khush rhe ..
Mast rhe ..
Happy new year..

-


27 DEC 2020 AT 18:05

आज शाम कुछ उदास सी है,
शायद फिर तू नहीं आएगा।।

शाम हो गई परिंदे लौट आए,
तेरी यादों का कारवां दिख रहा है,
बस तू नहीं दिखता।।

बड़ी मुश्किल से गुज़ारा हैं ये दिन मैंने
ये शाम का पहर तेरे बिना नहीं कटता।।

आज शाम कुछ उदास सी है,
शायद फिर तू नहीं आएगा।।

-


25 DEC 2020 AT 20:08

मेरे हिस्से में थोड़ी खुशियां लिख दो,,
सुनो.
मेरी हथेली पे अपना नाम लिख दो।।

-


25 DEC 2020 AT 17:50

कुछ इशारों में तुमने ,
हमसे जो ये कहा है,
अब यकिन आ रहा है ,
तुमको भी कुछ हुआ है।।।

-


23 DEC 2020 AT 9:56

इस दुनिया में सबसे मुश्किल काम अपने आप को खुश रखना है।।
इसलिए जब भी खुशी मिले तो उसे जियो ना कि उसे जाने दो।।
और जो मोहब्बत देता है उसे अपना लो,,
और जो नहीं देता उसकी परवाह मत करो।।

-


21 DEC 2020 AT 10:46

आपके सीने से लगकर ही तो सुकून मिलता है ।।
लड़ना तो बस एक बहाना है।।

-


20 DEC 2020 AT 19:15

मुझे आप चाहिए ,
आपका साथ चाहिए, नज़रों में आपने घर कर लिया।
अब एक मुलाकात चाहिए।।

-


20 DEC 2020 AT 17:55

हमें कहा मालूम था इश्क होता क्या है ,' बस एक तुम' मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई।।
काश तुम मुझसे पूछो तुम मेरे लगते क्या हो और मैं तुम्हें गले लगाऊं और कहुं... सब कुछ।।

-


18 DEC 2020 AT 11:16

गर्मी लगी तो खुद से अलग हो के सो गए,
सर्दी लगी तो खुद को दोबारा पहन लिया।।

-


Fetching shiksha Baghel Quotes