Shikhar Nema   (शिखर..)
34 Followers · 21 Following

read more
Joined 27 March 2020


read more
Joined 27 March 2020
20 APR 2020 AT 17:09

ज़हर तो ज़हर होता है
मीठा क्या, नमकीन क्या!

-


9 DEC 2021 AT 20:42

इन उमड़ते घुमड़ते बादलों ने सूरज को ढकना चाहा था..
परंतु एक झोंका ही काफी था इन्हें बहा ले जाने के लिए

ऐसे ही लोगों ने मेरे सपनों पर विराम लगाना चाहा था..
पर मेरा एक संकल्प ही काफी था, मंज़िल पा लेने के लिए!

-


9 DEC 2021 AT 20:32

Dreams



Reality!

-


24 OCT 2021 AT 11:30

सोलह श्रृंगार कर लेना
सौदे हज़ार कर लेना,
चांद ज़रा आइस्ता निकलेगा
थोड़ा इंतजार कर लेना!!

-


15 APR 2021 AT 13:26

जीवन वैसा होना चाहिए
जीवन कैसा होना चाहिए
एक बंगला, एक गाड़ी
और बहुत सा पैसा होना चाहिए
पर मैं कहता हूं, जीवन जैसा भी हो
तेरे जैसा हमसफर हमेशा होना चाहिए...

-


15 APR 2021 AT 13:20

कभी इश्क बनकर
तो कभी तकरार बनकर
मिले हो तुम हमसे...
कभी पतझड़
तो कभी बाहर बनकर..

-


11 APR 2021 AT 22:15

मैं थोड़ा तेरा, तू थोड़ी मेरी हो जाए
सुबह तक कुछ ऐसी गुस्ताखी हो
कि दिन भर तेरी याद सताए

-


22 MAR 2021 AT 20:24

फिर भी मुझसा रंगहीन..
थोड़े ऐब डाल दे मुझमें
तू भी रंगीन और मैं भी शर्महीन..

-


26 FEB 2021 AT 23:19

कुछ उलझी सी थी कुछ सुलझी सी
कुछ मजलूम सी कुछ मुलजिम सी
कुछ अपनी सी थी कुछ पराई सी...
और...
कुछ बिछुड़ी सी कुछ हासिल सी

-


19 FEB 2021 AT 0:45

अनगिनत उम्मीदें पलें
मंज़िलें है जिस तरफ, मोड़ है कई उस तरफ..
होगी क्या कठिन वो डगर
जब हम रास्तों से दोस्ती कर चलें

-


Fetching Shikhar Nema Quotes