There are some people who have that fire inside them...A fire ignited through the hate they recieved,through the criticisms and insults they faced...and interestingly its not from the ones who don't know them,its from the ones whom they have loved! Its because of being misunderstood and underestimated...Its because of being judged for what you are instead of what you achieved! That fire fuels them!
-
When you have constantly been the second choice for everyone around you...You should learn to make yourself your first choice!
-
उस मुक़ाम तक जाने की तलब मैंने डाल रखी है,
कि बेसब्री मन की मेरे मैने यूँ संभाल रखी है,
जिनके मुरीद हम आज अक्सर ही यूँ बनते फिरते हैं,
महफ़िल में उनकी बैठने की,चाहत सी पाल रखी है!
किस्मत से मेरी है गुज़ारिश,कुछ लोगों से मिलवा मुझे,
जिनसे हुँ सीखता ज़िन्दगी,उनके जैसा बना मुझे,
मेहनत मेरी इतनी हो पीछे भागता उनके ना फिरूँ,
बराबरी कायम करके रूबरू होना है उनसे मुझे!!
-शिखर झा
-
All the this feeling kills me,all the time I keep thinking that how much more I could have learnt in all the gone years...!
-
I have my opinion,its safe with me...but its my choice to reveal it to people or not!
-
Everyday I promise to my failures that I will never forget them when Success becomes my friend,
Everyday I promise to my incapabilities that I will be humble towards them wherever they go after me,
Everyday I promise to my hometown that I will never forget where I was made when I change my place,
Everyday I promise to my family that I will never forget who set me free when I become independent...
Everyday I promise to my insecurities,that I will transform them into calmness,
Everyday I promise my fire within that I will let it burn inside me and make me strong,
Everyday I promise love that I will keep its intensity alive when it falls into my arms,
Everyday I promise my healings,that I will never forget those harms,
EVERYDAY I PROMISE....!
I promise myself to be as I am irrespective of what is to come and what follows...because OUTCOME is the FRUIT and the PROCESS IS THE ROOT!!!-
एक वक़्त आया था कभी जब मैं बहुत कमज़ोर था,
खुदको संभालने के लिए मांगने को साथ मजबूर था,
पर मिला जब ना कोई ग़म मेरे बांटने के लिए,
पीठ अपनी थपथपाकर अकेले चलना मैंने सीख लिया!
कभी ग़म अपने सुनाने को किसी और को बताने को,
ढूंढता था एक शख्स मुझे हौसला दिलाने को,
जब लोगों ने छोड़कर मुझसे दूर जाना शुरू किया,
हाँ मैंने अपने दर्द को मुस्कराहट में छुपाना सीख लिया!
वो शख्स जिसे इस दुनिया में सबसे ज़्यादा चाहता था,
हर जीत में हर हार में पास अपने पाता था,
हमेशा के लिए जब उस शख्स को मैंने खो दिया,
अपने आंसुओं को रोक कर ताकत बनाना सीख लिया!
जब हारा ऐसा कि जीता कब था वो याद न रहा,
जब खुदको खुदके ऊपर ही विश्वास ना रहा,
जो हारे हुए हैं उनके अंदर की ज़रूरतों को,
जानना-पहचानना उस वक़्त से मैंने सीख लिया!
-
बचा लेना दुनिया मे उनलोगों को जो नाराज़ हुआ करते हैं,
दुनिया में बहुत कम हैं लोग जो इतने खास हुआ करते हैं,
बुरा ना मानना चाहे लगती हमें समझदारी है,
पर ये आदत उनलोगों की है जो लोगों से हताश हुआ करते हैं!
चाहता कौन नहीं है अपने ग़म को किसी से बांटना,
पर हर ज़रूरतमंद के पास ना लोग इतने खास हुआ करते हैं,
डरतें हम इस बात से हैं की रूठे तो क्या कोई मनाएगा भी?
समझदारी का नक़ाब पहनकर इस डर का पर्दाफाश किया करते हैं!
-