माँ/दोस्ती/प्यार
मै कुछ गुनगुना कर, उससे नज़रे चुरा रही,
शायद ख़फ़ा हुँ उससे
इसीलिए इतनी बेरुखी दिखा रही,
खामोशी की चादर ओढ़
उसे इस बात का इल्म करा रही...
तेरी पलको में आँसू और लबों पे मुस्कान है,
चल अब सच बता तु किस बात से इतना परेशान है..
वो मेरे नख़रे उठा, मुझे सीने से लगा रही,
मुझपे अपना हक जता, मुझे प्यार से मना रही,
और मेरी उलझन को अपना बना
मुझे प्यार से समझा रही....
-
माना! हैं रात भरी तूफानों से, दिन भी घिरे आसमानों मे..
पर ये हार नही तेरे अंदर की, तु बाहर से हिम्मत हारा है..
दिन भर दुनिया का ताना - बाना बुन,
तू सोच - व्यथित क्यों होता है,
चल उठ जा अब तू भी,
यू भ्रम जाल में समय क्यों खोता है...
इतनी दूरी तय कर आया,
बस दो पग तय करने में हिम्मत क्यो खोता है..
उठ बाँध कमर क्यों सोता है!!!!
✍©Shikha Upadhyay
-
उठ बाँध कमर क्यों सोता है, किस्मत की ले के रोता है...
नींदों मे सपने सजोता है, उठ के उनको फिर खोता है..
सीख जरा उस चिड़िया से..
दिन भर दौड़ा दौड़ी कर,
खर-खर इकट्ठा करती है..
घोर परिश्रम से अपने
महल खड़ा वो कर लेती है..
इतिहास उठा, फिर देख उसे
बिन मेहनत ना सफ़ल कोई होता है..
✍©Shikha Upadhyay-
वो अक्सर कुछ ऐसे
अपना दर्द सह लेता है
कि जब भी मन होता है रोने का
तो थोड़ा और हँस लेता है...
✍️ Shikha-
वो अक्सर कुछ ऐसे
अपना दर्द सह लेती है
कि जब भी मन होता है रोने का
तो थोड़ा और हँस लेती है...
✍️ Shikha-
"Devil thoughts "
"You want to do something"
You want to follow your passion
But always your devil thoughts comes in
between "No i can't"
"I'm younger to do it"
"I'm older to do it"
"My family won't be ready"
"I have a responsibilities"
Blah! Blah! Blah!
OMG "Box of excuses"
Oh! My dear
Age is just a number
It doesn't define you..
Don't let your devil
thoughts dictate
What you can &
what you can't
follow your passion & start
Atleast In future you won't be
regret that you didn't try-
Dear you ❤️,
Life is not a rat race..
Bcoz of others marathon
Why are you making a sad face? ..
Life's a beautiful journey, Different twist to solve..
Why are you getting yourself busy in copying others?
Why don't you make an efforts
to become your best version?
Life's full of surprises,
It's a tour to travel..
Go slow, sometimes just take a pause..
click a picture and enjoy every phase..
As you all know
"The tortoise won not the rabbit "
Be upgraded, Be branded
"Live life before you leave from life "-
"अधूरी हूँ मैं "
कुछ हूँ बेबाक, कुछ शायद चुपचाप हूँ मै..
कलियों सी नाजुक, बूँदो सी बरसात हूँ मै..
चेहरे में नूर - ए - नजाकत,
आँखो में सजते ख्वाब सी हूँ मै..
समझने वालों के लिए मुसलसल खास,
जो ना समझे उसके लिए सवालात हूँ मै..
कुछ की तमन्ना - ए - आरजू और
कुछ को लगती जरा मगरूर हूँ मैं..
अनसुलझी पहेली सी, मुकम्मल लगती पूरी हूँ मै..
जनाब, दिमाग से दिल तक की दूरी हूँ मैं..
अनकही, अनसुनी सी अभी थोड़ा
"अधूरी हूँ मै " .-
"अधूरी हूँ मैं "
कुछ बेबाक, कुछ चुपचाप
चेहरे पे चमक, आँखो में ख्वाब
-
Your Success & Fame start -
With your Self - Realization
With your Love for yourself
With your learning Curiosity
With your Passion & Dedication
Might be it's boring,
not so cool like stereotypes,
but it's better than
your temporary gf/bf & fake friends
Because every little things
matters in life...
Yeah, In the end your real Smile matters..-