losing yourself.
-
📖 Bibliophile ❤️
Instagram- @bookworm_clubb
मैंने आज उसे गवां दिया,
जिसे पाने के लिए कभी
खुद को गवां दिया था-
मुश्किल है
हाथ पकड़ कर रखना
तो क्या हुआ
इस कठिन दौर में
तेरे साथ होने का एहसास
ही काफी है.-
peace, care,
happiness, love,
friendship
and the right path
in dark times of
my Life.
-
हौसला रख हर पल में,
ये वक्त का पहिया है जनाब
यूँ ही घूमता रहेगा।
-
हर बार दूसरों के हिसाब से जीना
कभी तो समय बिताया जाए खुद के साथ।-
For me reading is just like
spending quality time with friends.
-
सूरज की पहली किरण को,
सीखो सफर पर जाते हुए पंछियों से,
महसूस करो अपने
अंदर छुपी इच्छाओं को,
और ठान लो कदम बढ़ाने को
अपनी मंजिल की ओर।-