किसी के उतने ही रहो, जितना वो तुम्हारा है ..!!😊
-
मै जिसके झूठ का मन रख लेती हूं,
वो समझते हैं कि मुझे बेवकूफ बना दिया ..!!-
तां उमर तेरी फरियाद करूं ऐसा मै नही मानती , कल जब पूछा मुझसे किसी ने तेरे बारे में ,, कह दिया इसे मै नहीं जानती ..!!
-
दुनियां की भीड़ में सबसे क़रीब जो है ,
मेरे पापा मेरे ख़ुदा मेरी तक़दीर वो हैं ..!!
Happy Birthday Papa ❤🎂-
पापा मेरी नन्ही दुनिया, तुमसे मिलकर पली बढ़ी
आज तुम्हारी ये नन्ही बढ़कर, तुमसे इतनी दूर खड़ी ,,
(पूरा लेख अनुशीर्षक में पढ़ें ❤)-
तुम यूं ही आगे बढ़ते रहना ..
मै यूं जलती रहूंगी ..
(पूरा लेख अनुशीर्षक में पढ़ें)-
हमें भुला नहीं है अब तक उस रात का वादा,
(पूरा लेख अनुशीर्षक में पढ़ें 🌹)-
उसकी नज़रों में क्या है ख़ुदा जाने,
मेरी नज़रों में बस वो है ख़ुदा जाने ,
उसके देखने के लिए है सारा जहान,
मेरे लिए सिर्फ आईना है ख़ुदा जाने,
उसे तो लगा राहें ऐसी ही होती है,
कितने बिछाएं हैं फूल ख़ुदा जाने,
उसने चुना है जिसको वो कौन है,
ख़ुदा कोई और भी है ख़ुदा जाने,
ये उसको देखने का सबब है,
कितनी रोएंगी अब आंखे ख़ुदा जाने ..!!-
पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं , नज़रों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता ..!!
-