जहां चिंगारी हो वहां भड़काना बहुत सस्ता हो जाता है बारूद के गोले हो तो एक बुझी हुई माचिस की तीली भी धमाका करा सकती है
-
Poet Heart
पुरुष को हमेशा से ही यही सिखाया गया है कि रसोई में जाने से इज्जत कम होती है इसलिए वो जिंदगी भर औरत को पीसता है चक्की की तरह कि रसोई उसकी है? 😡
-
जाने आजकल जबसे बचपन खोया है जो खुश हो जाता था छोटे छोटे खिलौनों से छोटी छोटी चीज़ों से अब खुश नहीं रहता मन अब जाने क्यों बड़ी बड़ी बातों से जाने क्यों हम बड़े हो गए हैं???
-
मौत आने के तो बहुत से कारण बन सकते हैं पर जन्म लेने के लिए सिर्फ माँ की कोख ही हो सकती है माँ सिर्फ बच्चे को ही जन्म नहीं देती अपनी ज़िंदगी को भी चैलेंज देती है
-
इंसान ख्वाहिशों से दबा हुआ एक खंडहर हो जाता है इमारतें इतनी ऊँची हो जाती है चाहतों कि वो खुद खोखला हो जाता है
-
कोई खास नहीं है ये दुनिया तुम्हारे जाने के बाद भी माँ अभी भी सब उतने ही बेगाने हैं जैसे तुम सोचा करती थी -शिखा परी
-
इस समाज में अजीब सी धारणाएं हैं बेटे घर चलाते हैं और बेटियाँ परायी हो जाती है जिनके बेटा नहीं है वो क्या करें वो भाड़ में चले जायें उनका घर उनकी विरासत सब भाड़ में जाये
#खरी खरी-
हम हमेशा सच से भागते हैं झूठ से मन बहलाते हैं ,ज़िन्दगी एक ख़्वाब सी होती है सपने देखते देखते बीत जाती हैं और हम
-