Shikha Pari   (Shikha Pari)
85 Followers · 11 Following

Thoughtful,Blogger since 2009
Poet Heart
Joined 30 June 2017


Thoughtful,Blogger since 2009
Poet Heart
Joined 30 June 2017
16 AUG AT 14:24

धार्मिक होने का सबूत इंसानों को नहीं, बल्कि उसी को देना है जो हमें देख रहा है देना है जो हमें देख रहा है, जो ईश्वर है जो सत्य है अंत सबका होना है आगे पीछे ये ही संसार का नियम है
इंसान अगर खुद को ईश्वर से बड़ा समझ ले, तो उसका अंत निश्चित है।
जो मिला है उसका शुक्र करो, जो नहीं मिला उसके लिए खुश रहो—बेहतर जरूर मिलेगा।
हर इंसान के भीतर एक छोटा-सा भगवान है, जो सिर्फ हमारे अच्छे कर्मों से जागता है।
इसलिए कभी किसी का बुरा मत सोचो, क्योंकि समय कब बदल जाए, कोई नहीं जानता।”

शिखा परी
#जन्माष्टमी2025

-


15 JUN AT 1:20

दुनिया जंग का मैदान बनी हुई है और कुदरत भी करारा जवाब देता ही जा रहा
शिखा परी अजनबी

-


27 APR AT 15:31

जहां चिंगारी हो वहां भड़काना बहुत सस्ता हो जाता है बारूद के गोले हो तो एक बुझी हुई माचिस की तीली भी धमाका करा सकती है

-


5 MAR AT 10:21

कुछ तो समय बदलेगा, कुछ तुम खुद को बदल लो

-


26 JUN 2024 AT 22:41

पुरुष को हमेशा से ही यही सिखाया गया है कि रसोई में जाने से इज्जत कम होती है इसलिए वो जिंदगी भर औरत को पीसता है चक्की की तरह कि रसोई उसकी है? 😡

-


15 MAY 2024 AT 23:42

जाने आजकल जबसे बचपन खोया है जो खुश हो जाता था छोटे छोटे खिलौनों से छोटी छोटी चीज़ों से अब खुश नहीं रहता मन अब जाने क्यों बड़ी बड़ी बातों से जाने क्यों हम बड़े हो गए हैं???

-


15 MAY 2024 AT 23:34

मौत आने के तो बहुत से कारण बन सकते हैं पर जन्म लेने के लिए सिर्फ माँ की कोख ही हो सकती है माँ सिर्फ बच्चे को ही जन्म नहीं देती अपनी ज़िंदगी को भी चैलेंज देती है

-


15 MAY 2024 AT 23:26

किसी की ज़्यादा फिक्र भी आपको कमज़ोर कर देती है

-


2 APR 2024 AT 18:52

इंसान ख्वाहिशों से दबा हुआ एक खंडहर हो जाता है इमारतें इतनी ऊँची हो जाती है चाहतों कि वो खुद खोखला हो जाता है

-


5 FEB 2024 AT 19:54

कोई खास नहीं है ये दुनिया तुम्हारे जाने के बाद भी माँ अभी भी सब उतने ही बेगाने हैं जैसे तुम सोचा करती थी -शिखा परी

-


Fetching Shikha Pari Quotes