कृष्ण जन्माष्टमी
छोटा सा प्यारा सा
यशोदा मैया का दुलारा वो कृष्णा ही ,
उनके जैसा प्रेम करने
निभाने वाले कोई नहीं वो कृष्ण -राधा ही ,
गोपियाँ अनेक थी
पर राधा एक ही,
अर्जुन के बने सारथी
वो थे कृष्ण ही,
खुद का करो एक नया जन्म
अच्छे नागरिक किरदार के रूप में ही,
ऐसा बनाओ जन्मदिवस कृष्णा का
कृष्ण जन्माष्टमी वो दिन ही |
© शिखा
@shibuu_1202
-My life(shikha)
-
अनुजा
प्यारी सी एक लड़की
जो मन मे आये वो करती,
जिसका किरदार ही बेहद खूबसूरत
अच्छी दोस्ती की पहचान वो लड़की,
दूर हो भी जाये अगर
पास होने का एहसास दिलाती वो लड़की,
अनुजा नाम उसका
प्यारी सी वो लड़की |
-
Poetry is a life
Life is a beautifull story
Beautifull line is a poetry
Poet is a attaching line with life moment.-
जज्बातों को उडेल देते जो कागज में,
लेखनी अकार देती उन बातों को ख़ूबसूरती में,
गहराई बहुत होती उन बातों में,
ज़ब घुस जाते उन जज्बातों में,
छोटी छोटी बातें रूप ले लेती कविता में,
जिनको पिरोते क्रमबध्यता में,
लय बद्धय हो कर जिक्र करते ख़ूबसूरती में,
लेखक के दिल के टुकड़े होते वो जज्बातों में,
जज्बातों को उडेल देते जो कागज में |-
कोई कहेगा कमजोर, कोई कहेगा डरपोक
कोई कहेगा आप ये नहीं कर सकते,
कोई कहेगा आप वो नहीं कर सकते
मत आंको खुद को दूसरों की बातों से
रास्ता हो सही, सच्चे दिल की हो लगन
आप सब कर सकते हैं
-
चाय संग,कुछ समय किसी खास के संग
देखें ज़ब एक -दूजे की आँखों में, तब एक खूबसूरत ख्वाब के संग-
लिखना अभी बाकी है
ख्वाब सजा है खूबसूरत,
हकीकत करना बाकी है
हर राह पर सीख,
बहुत कुछ सीखना बाकी है
कठनाई भरी राह,
उसका हल अभी बाकी है
एक पत्र मेरे सपनों को,
लिखना अभी बाकी है |
-
स्थिरता मन की हो जाये जहाँ
ख़ुशी की हलचल जहाँ
दो तरफा हो खुसनसीबी जहाँ
कठिन राहों का दीदार जहाँ
परिवार जैसा व्यवहार जहाँ
अपनेपन सा सम्मान जहाँ
हर राह पर साथ जहाँ
सच्चाई की राह जहाँ
मुक़म्मल हो जाये जन्नत सा लगे जहाँ
प्यार है वहाँ-
मन की भावनाओं को दबा कर रखना
तकलीफ सा लगता है
मन की भावनायें पूरी ना होना
बदकिस्मत सा लगता है-