"मां"
याद आती हो बहुत आप,
क्यों नहीं अब पास हो आप।
रह गई आपकी बस यादें साथ,
काश रख पाती आप सर पर हाथ।
दिन, महीने, साल कितने भी बीत गए,
आपकी यादों में ही ना जाने कब बड़े हो गए।
देख आईने में चेहरा अपना झलक आपकी पाती हूं,
आईने में ही सही कुछ पल 'मां' आपको अपने पासपाती हूं।
-
सवार कलम के विमान में है
Insta I'd @shipiabhinav13
है तैयार हम,
हैं साथ खड़े,
वीर जवानों तुम बढ़े चलो,
हम तुम्हारे साथ खड़े
सभी भारतीय है, आपके साथ
-
🇮🇳___ऑपरेशन सिंदूर___ 🇮🇳
बढ़े चलो, तुम बढ़े चलो
भारत मां के वीर जवान
करते रहना, देश की रक्षा
है! हर भारतीय, आपके साथ
इतनी प्रार्थना है, हे!भगवान
देना वीरों को, अभय वरदान
सजे हर मांग, सिंदूर से लाल
जुग-जुग जीवे, भारत मां के लाल-
एक शहर है, ख़्यालो में,
जहां तुम अब रहते नहीं,
मन करे जाए फिर वहां
जब यादें है सताए....
-
__"धरती का स्वर्ग"__
धरती का स्वर्ग, ही तो देखना था
कुछ दिन सुकून, के ही तो थे बिताने
कुछ पल नए साथी, के साथ थे बिताने
तो किसी को बच्चों को, कश्मीर था घूमाना
न जाने कब से, कुछ बचत जोड़कर सफर पे थे निकले
इतनी सुंदर वादियां, मनमोहक दृश्य ही तो थे देखने
जिनके साथ यादें बटोरने गए, वो खुद अब याद बन गए...
आतंक का साया, बन आए सब कुछ निगल गए
पूछ कर धर्म हमारा, इतना बड़ा अधर्म कर गए
हम बंंटे रहे जात-पात में, वो हिंदू है जान मारते चले गए
क्या अब धरती के स्वर्ग, पर कोई जाना चाहेगा ?
फिर से कोई अपनी जान, गंवाना चाहेगा ?-
कभी-कभी खुद को भी
वक्त देना जरूरी है
जिम्मेदारी हो कितनी भी
खुद को खुद में ढूंढना भी जरूरी है।
-
_____"एक नारी का साथ है बाकी"____
हो सशक्त तुम फिर भी एक कमी है हावी,
नारी को एक दूसरी नारी का साथ है बाकी ।
कभी कहती हो लड़की हुई है बना के मुंह,
बस यहां खुश होकर लक्ष्मी आई कहना है बाकी।
कभी कहती हो बहू है पराई,
पराया बनाया है जो,
उसे अपना के बेटी सा बनाना है बाकी।
कभी कहती हो छोड़ो, ये काम तुम्हारा नहीं,
काम है ये पुरुषों का ये मानना है अभी हावी,
तुम भी कर सकती हो, ये कहना है अभी बाकी।
कभी कहती हो ऑफिस जाए तो पहले रोटी पके,
और आए तो घर भी सजे,
ये आश छोड़ना है बाकी।
कभी कहती हो कब होगी शादी, कब गूंजे किलकारी,
एक से मन भरे नहीं, फिर इंतजार दूसरी किलकारी।
ये बोलो कुछ अच्छा करो, तरक्की करो, ये सुनना है अभी बाकी।
हाथ थामने की जगह अपेक्षा हो रही है हावी,
हाथ छोड़ने का नहीं साथ देने का समय है बाकी।
हो सशक्त तुम फिर भी एक कमी है हावी,
नारी को एक दूसरी नारी का साथ है बाकी।
-
"मेरे महादेव"
भोले बाबा है देवों के देव,
बड़े कृपालु है मेरे महादेव
ब्रह्मा विष्णु महेश है त्रिदेव,
दयानिधान है, मेरे महादेव।
भोले बाबा है, भंडारी,
करते नंदी की सवारी,
अद्भुत छवि भोले की,
पूजे दुनिया है, सारी ।
मस्तक पे है चंद्रमा,
जटा में बसी है गंगा,
हाथ डमरु है साजे
भोले मेरे डमरु बजावे।
कंठ में विष प्याला,
गले में नाग काला,
शिव ओढ़े मृगछाला,
शंभू मेरा बड़ा निराला
चढ़े भांग शंभू को मेरे,
बन नटराज तांडव करें,
शंभू मेरे रौद्र रूप धरे,
पापियों का नाश करें।
शिव से शक्ति का मिलन,
है उत्सव ,भक्त करें भजन,
है महाशिवरात्रि का त्योहार,
भक्ति का चढ़े रंग है अपार।
शीपी'चंचल'
-
"पल भर की वीरता"
बड़ी दम से आज, हौसला बुलंद कर हम निकले,
ठान के वीरों सा साहस, फतेह बुलंद कर निकले।
पड़ी जो एक बूंद तन पे, पड़ी जो एक बूंद तन पे,
नहाने के सारे अरमान आज, थर-थर कांप निकले...🤣-
"जय श्री राम"
लो आ गए प्रभु सुनकर सबकी विनती 🙏
जय श्री राम जय श्री राम की रूक ना पाए गिनती 🙏🚩-