Pasand
Wo pasand se wakif thi shiddat
Phir bhi puchhti rehti thi
Tumhe kon pasand hai😇-
Composer
Lyricist
Songwriter🎼📝📚
Poet
Shayer📚💓
Duaayein 🙏🤲
Ab duaayein mangna
Tu Chhod de, shiddat
Mazaar pe dhaage bhi mat bandh
Wo kisi aur ki nasheeb
Mein jaa chuki hai😒-
Hasrat hai... ❣️
Khwaahish hai ki zakhm
Bhar jaaye....
Hasrat ye bhi hai ki
Khuda se pahle tu mil jaaye-
Ignorance 🥺😭
Jiske liye Raatein jaag kar
Hume bhor kiya....
Aaj jab call kiya toh
Usne mera phone 📱 bhi ignore kiya-
मुलक के लिए 😍🇮🇳
कोई इस कदर मोहब्बत कर गया|
देखो यारों, वो महबूब के नहीं
अपने मुलक के लिए,
हस्ते- हस्ते फाँसी चढ़ गया|
-
मार कर 🧐☹️
इश्क़ भी कितना
अज़ीब होता हैं,
जो मार कर चली गयी
दिल आज भी उसी पे मरता है😒-
पकड़े गए 🤐
अगर सच्ची मोहब्बत होती ,
तो तुम हमसे
insta, Meta, telegram
की ID नहीं मांगते 😊
और Ex की मेसेज नहीं पढ़ते 😏-
आज भी हम तुम्हें चाहते हैं😍
- SHIDDAT👈
सुनो, हम आज भी तुम्हें चाहते है
आँखें ढूंढती है बसेरा नया
पर मन तुझपे ही टिका रहता है
किसी और को सोचना क्यों?
जब जहन में तुम्हारा सवाल रहता हैं
नया तौर- तरीके आजमाना क्यों?
जब दिल तुम्हारे पुराने यादों के ख़्याल में रहता है
तुम सा खोजने की तलब क्यों, शिद्दत
जब हर दफ़ा मन, तेरी ही बातें करता है-
मतलब की मोहब्बत 😒
जब तक मतलब थी,
तभी तक मोहब्बत थी
जब मतलब निकल गए, तो
मोहब्बत करने वाले भी निकल लिये
-