मेरी हर सुबह की पहली सोच से लेकर
मेरी हर रात का आखरी ख़्याल हो तुम-
💔💗💓 COLLECTION OF 💔💗💓
💓💓 Romantic Shayari 💓💓
❤❤... read more
तुम मेरी जिंदगी की वो खुशी हो,
जिसे मैंने हमेशा साथ रखने की दुआ मांगी है-
सरकारी दफ्तर जैसे तेवर हैं मोहतरमा के,
प्यार मांगता हूं तो कहती हैं कल आना-
हर मोड़ पर तेरा साथ निभाऊंगा,
तेरी खातिर मैं दुनिया से टकराऊंगा,
तेरे लिए कोई आए न आए,
पर तेरे लिए मैं जरूर आऊंगा-
तुझे देख लूं तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही,
ना जाने क्यों दिल को सुकून मिलता है-
पल पल तड़पे जिस पल के लिए,
वो पल भी आया कुछ पल के लिए,
सोचा उस पल को रोक लूं हर पल के लिए,
पर वो पल भी ठहरा कुछ पल के लिए-
रोशनी से तेरी वहां चांद रूठा बैठा है,
मैंने तुझे मांगा जब भी टूटता हुआ तारा देखा है,
तेरी जैसी महक किसी फूल में नहीं,
यकीन कर मेरा मैंने हर बाग देखा है
-
उसके दिए हुए गुलदस्ते को मैं आज भी सीने से लगा कर रखता हूं,
उसके नैपकिन पेपर पर लिखे हुए अदृश्य आई लव यू को आज भी सीने से लगा कर सोता हूं
-