sherosayari   (शायरी)
29 Followers 0 Following

read more
Joined 18 June 2018


read more
Joined 18 June 2018
10 DEC 2023 AT 8:51

मेरी हर सुबह की पहली सोच से लेकर
मेरी हर रात का आखरी ख़्याल हो तुम

-


9 DEC 2023 AT 13:27

तुम मेरी जिंदगी की वो खुशी हो,
जिसे मैंने हमेशा साथ रखने की दुआ मांगी है

-


9 DEC 2023 AT 10:59

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत आपसे हुई

-


9 DEC 2023 AT 10:53

सरकारी दफ्तर जैसे तेवर हैं मोहतरमा के,
प्यार मांगता हूं तो कहती हैं कल आना

-


8 DEC 2023 AT 16:05

जिसे सोचकर ही चेहरे पर खुशी आ जाए,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम

-


5 DEC 2023 AT 14:13

हर मोड़ पर तेरा साथ निभाऊंगा,
तेरी खातिर मैं दुनिया से टकराऊंगा,
तेरे लिए कोई आए न आए,
पर तेरे लिए मैं जरूर आऊंगा

-


5 DEC 2023 AT 13:26

तुझे देख लूं तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही,
ना जाने क्यों दिल को सुकून मिलता है

-


25 NOV 2023 AT 9:42

पल पल तड़पे जिस पल के लिए,
वो पल भी आया कुछ पल के लिए,
सोचा उस पल को रोक लूं हर पल के लिए,
पर वो पल भी ठहरा कुछ पल के लिए

-


23 NOV 2023 AT 16:35

रोशनी से तेरी वहां चांद रूठा बैठा है,
मैंने तुझे मांगा जब भी टूटता हुआ तारा देखा है,
तेरी जैसी महक किसी फूल में नहीं,
यकीन कर मेरा मैंने हर बाग देखा है

-


14 NOV 2023 AT 13:24

उसके दिए हुए गुलदस्ते को मैं आज भी सीने से लगा कर रखता हूं,
उसके नैपकिन पेपर पर लिखे हुए अदृश्य आई लव यू को आज भी सीने से लगा कर सोता हूं

-


Fetching sherosayari Quotes