— % &
— % &-
शेफालिका
44 Followers · 42 Following
||मौनं सर्वार्थ साधनम्||
Joined 5 December 2020
22 JUL AT 23:57
किसी पुरानी दराज में
सोए हुए
ख़तों को जगाया गया है आज
एहसास उनींदे हैं
शब्द...हाथों की गर्माहट से पिघल रहे हैं
एक छुअन,
क्या-क्या कर सकती है...!
मेरा अंतस पाषाण बन चुका है
तुम्हारी एक छुअन लाज़मी है
कहो...आओगे...?
या सो जाए ये पाषाणी भी
अनंतकाल के लिए.....!!!!!
-