Shelja Pandita Kaul   (Dr. Shelja Pandita Kaul)
880 Followers · 227 Following

PhD Botany.Agronomist.
Joined 6 July 2019


PhD Botany.Agronomist.
Joined 6 July 2019

यादों के स्टेशन पर थमी याद तेरी
हर वक़्त याद आती है वह आख़िरी मुलाकात तेरी

-


17 MAY AT 15:07

बेबस सी यह ज़िन्दगी
वक़्त से डरी डरी

-


6 MAY AT 18:00

ज़िन्दगी ने वक्त से सवाल कुछ ऐसे किए
वक्त भी रो पड़ा ज़िन्दगी के लिए

-


5 MAY AT 18:42

गुम है इस दुनिया में हर कोई
ख्यालों में गुम कोई
सवालों में गुम कोई
खुदा में गुम कोई
खुदी में गुम कोई
चैन से रहता नहीं यहाँ कोई
हर किसी की ज़िन्दगी में है अधूरा मैं कही

-


2 MAY AT 12:59

ग़म को खुशी कही नज़र आती है
ज़िन्दगी यूँही गुज़र जाती है

-


30 APR AT 17:36

दोस्त वही जो दिल में बस जाए
जो कहे बिना ही बात समझ जाए
मेरी तकलीफ से जिसकी आँखे नम हो जाए

दोस्त वही जो ग़म भुलाए
नम आंखों से मेरा दर्द जाने
ग़म में खुशी की किरण बन जाए
दोस्त वही जो दुनिया बन जाए

-


22 APR AT 12:46

तन्हा जीने में मज़ा है
भीड़ में रहना एक सजा है

दोस्ती एक नशा है
टूट जाए तो सजा है

चुभती है यह धूप मुझे
ठंड भी एक सजा है

मौत का खौफ बेवजह है
ज़िन्दगी जीना एक सजा है

-


19 APR AT 17:35

खुद से यारी सीख गए
कल तक अनाड़ी थे
अब होशियारी सीख गए

-


16 APR AT 17:27

चाँद छुपा बादल में
रात ने ली अंगड़ाई
याद तेरी आई तो
आँख मेरी भर आई

यादों के समन्दर से
कुछ यादे हमसे टकराई
टूटे दिल की धड़कनों में
कुछ ख़लिश सी आई

हर लम्हा मुझसे लिपटकर
तेरी याद में रोया
ज़िन्दगी,उसे वजह समझकर
मैं बेवजह ही रोया

-


11 APR AT 12:50

मौन रहना भा गया
ज़िन्दगी मुझे बहुत कुछ सिखा गया

-


Fetching Shelja Pandita Kaul Quotes