ख़्वाब,भरोसा ,दिल
टूटने की आवाज़ नही होती
पर इन्सान बुरी तरह टूट जाता है-
Shelja Pandita Kaul
(Dr. Shelja Pandita Kaul)
921 Followers · 208 Following
PhD Botany.Agronomist.
Joined 6 July 2019
10 HOURS AGO
13 SEP AT 12:49
रिश्ते कभी खत्म नही होते
कुछ रिश्ते नाम बनकर रह जाते है
कुछ रिश्ते याद बनकर रह जाते है-
6 SEP AT 13:19
कुछ दोस्त ज़िन्दगी में ऐसे भी होते है
जो अच्छी खासी ज़िन्दगी का सत्यानाश कर देते है-
4 SEP AT 15:37
पता नही रात भर परेशानियाँ कहा चली जाती है
सुबह आँख खुलते ही न जाने कहा से लौट आती है-
31 AUG AT 14:36
क्या मांगा था ज़िन्दगी से
जो बोझ बन गई ज़िन्दगी ये
खाक में मिलने से पहले
खास की तलाश में
अधूरे रह गए ख़्वाब ये— % &— % &-
29 AUG AT 16:37
कुछ लोग ज़िन्दगी को महकाते है
कुछ लोग ज़िन्दगी में यूँही चले आते है
कुछ लोग ज़िन्दगी से यूँही चले जाते है
कुछ लोग ज़िन्दगी में न जाने क्यों आते है
-
17 AUG AT 17:41
चाह कर भी जो मिल न सके वह बेबसी है
ज़िन्दगी का दूसरा नाम बेबसी है-
11 AUG AT 13:11
हम थे, हम है ,हम रहेंगे
जिस्म तो रूह का लिबास है
वरना जिस्म में क्या खास है-