रेगिस्तान सा यह जीवन
कही बंजर कही हरा भरा
मृगतृष्णा है यह जीवन
दूर का हर रिश्ता है खास
करीब के रिश्ते से हर कोई उदास
रेगिस्तान सा यह जीवन
कभी कड़कती धूप
कभी कड़कती सर्दी
रेत का भवंडर यह जीवन
आगे की कुछ खबर नही
पीछे जाना मुमकिन नही
रेगिस्तान सा...
Dr Shelja Pandita Kaul-
Shelja Pandita Kaul
(Dr. Shelja Pandita Kaul)
915 Followers · 203 Following
PhD Botany.Agronomist.
Joined 6 July 2019
8 HOURS AGO
1 JUL AT 14:02
रात की आगोश में चाँद है
तारे कर रहे आपस में कुछ बात है
इन सूनी गलियों में गूंज रही हर बात है
सो गए सब लोग यहॉं
ख़्वाबों में कर रहे किसी से बात है
हम अकेले ही जागे सारी रात
बस यादों में गुज़ारी सारी रात
रात की आगोश...-
29 JUN AT 13:55
इस उम्र की दहलीज पर
ख़ामोशी से यारी की
ज़िन्दगीभर जिन से गुफ़्तगू की
उन्हे समझ न आई बाते मेरी-
22 JUN AT 21:24
सवाल बनकर रह गई ज़िन्दगी
जवाब ढूंढने में सारी उम्र यूँही निकल गई-
4 JUN AT 18:29
दिये की लौ है यह ज़िन्दगी
आंधियों से बुझती नही
बुझती है जब टूटे साँसों की डोर-
1 JUN AT 18:15
हज़ारो दर्द लिए हुआ यह दिल
धड़कता है अपनो के लिए
फिर भी बेख़बर है हर कोई दर्द से मेरे-
25 MAY AT 17:57
फुर्सत के पल कहां है ज़िन्दगी में
बस खुश रहने की चाह में
पिस गये हम तो जहान में-
23 MAY AT 17:40
लम्हा लम्हा ज़िन्दगी बीत गई
जाने क्यो आज के मुखौटे में
बीती यादों में उलझ गई-