Sheikh Writes   (Adhuri_Mohabbat)
26 Followers · 32 Following

तुम्हारा यूँ अचानक सारे वादे को तोड़ कर जाना दिल को गहरी चोट दे गया..!
~शेख़
Joined 26 June 2020


तुम्हारा यूँ अचानक सारे वादे को तोड़ कर जाना दिल को गहरी चोट दे गया..!
~शेख़
Joined 26 June 2020
30 MAR 2022 AT 11:49

Har wafa zinda e javed nahi hoti
Dil ka har zakhm kahin dil ka kaval banta hai.

Jab shahnshah bhi ho ishq bhi daolat bhi
Tab kahin jaake koi tajamahal banta hai..!

-unknown

-


29 MAY 2021 AT 12:21

कुछ कहते हैं कुछ सुनते हैं
कुछ चुप रहकर सब सहते हैं.

कुछ लोग मुहब्बत करते हैं
कुछ लोग मुहब्बत होते हैं..!

-


24 MAY 2021 AT 9:26

कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें.
उदास होने का कोई सबब नहीं होता..!

~यादें

-


1 MAR 2021 AT 23:20

मिलना और बिछुड़ना दोनों 
ज़िन्दगी की मजबूरी है.

उतने ही हम पास रहेंगे
जितनी हममें दूरी है..!

-


24 JAN 2021 AT 18:16

जिस तरह हम ने रातें काटी हैं उलझनों में.
उस तरह हम ने उलझनों में दिन भी गुज़ारे हैं..!

-


19 JAN 2021 AT 12:31

आँखों से भी दास्तानें
लिखी जाती हैं.

हर कहानियों को कलम की
जरूरत नहीं होती..!

-


16 JAN 2021 AT 22:06

हुई है शाम तो आँखों में बस गये फिर तूम
कहाँ गये मेरे दिल के मुसाफ़िर तूम.

बहुत उदास है ये शख़्स तुम्हारे जाने से
जो हो सके तो चले आओ उसी की ख़ातिर तूम..!

-


1 JAN 2021 AT 18:26

नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें.
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें..!

-


15 DEC 2020 AT 19:07

बहुत दिनों बाद स्कूल के सामने से निकला तो स्कूल ने पूछा मुझसे तो तू बहुत परेशान था अब ये बता कि ज़िन्दगी के इम्तिहान कैसे चल रहे हैं..!

-


1 DEC 2020 AT 22:14

एक खूबसूरत चाँद
बह गया मेरी आँखों से.
इतने दिनों के बाद
जब हमसे तुम मिले..!

-


Fetching Sheikh Writes Quotes