Shehla Jawaid  
62 Followers · 40 Following

Joined 3 May 2018


Joined 3 May 2018
28 JUL AT 12:15

बस एक यही मसअला था ज़िंदगी में बड़ा
हर पल हमें मस्लहत से ही काम लेना पड़ा
शहला जावेद

-


23 JUL AT 12:39

वो शख़्स जो बड़े एहतराम से दिल को आज़ार करता है
के उस से कुछ कहना सुन ना भी हमे बेज़ार करता है
शहला जावेद

-


4 JUL AT 20:33

कुछ भूले ख़त ले आता नामा-बर याद दहानी के लिए
के मुश्किल है जीना बस पशेमानी के लिए
शहला जावेद

-


2 JUL AT 12:56

फ़क़त एक बेरुख़ी सौ चुप लगा गई
वैसे कहने सुनने की बातें थीं हज़ार
शहला जावेद

-


2 JUL AT 12:51


साँसों में उतर रहा ज़हर धीमे धीमे

-


23 JUN AT 10:20

उन दरों दीवार पे यूँ चुप सी लगी थी
हम मुसलसल आसमान से मुख़ातिब रहे
शहला जावेद

-


3 JUN AT 10:18

कुछ ख़्वाबों की आबरू
नींदों ने रख ली
कुछ बस यूँ ही ज़ाया हो गए
शहला जावेद

-


28 MAY AT 12:20

मेरी अपनी समझ है काफ़ी मुझको

-


26 MAY AT 11:30

वो शाम ढलती रही
कोई याद बरसती रही
फ़क़त था धुआँ उसमें
वो लौ जो सुलगती रही

शहला जावेद

-


24 MAY AT 23:50

वक़्त को रोकने की कोशिश में और वक़्त निकल गया
हम तो वहीं रुके रहे मगर हमारा वक़्त निकल गया
शहला जावेद

-


Fetching Shehla Jawaid Quotes