तुम तक ही थी मेरी बदमाशियां....
तेरे बाद ! हम सबसे शराफत से पेश आएंगे-
Shefali
(Shefali - S S)
241 Followers · 70 Following
लिखो कि लिखने से बातों को उम्र मिलती है - किसी और का लिखा प्यारा लगा सो बायो में लिख दिया ... read more
Joined 3 February 2020
29 APR 2023 AT 22:00
शर्तों में जीने की आदत नहीं हमें
हमने अपनी उम्र.. बेशर्तिया ही काटी है !!-
29 APR 2023 AT 21:43
रूठा नहीं वो, कि हम मना लें
साथ अपना यहां तक ही था....
अब तो तेरे बिना ही ज़िंदगी बनानी है ! 😊😊-
29 MAR 2023 AT 3:15
अच्छा हुआ जल्दी साथ झूट गया अपना
थोड़े दिन और साथ होते तो.....तेरी हिज्र में हम मर जाते !!-
24 MAR 2023 AT 2:03
ऐसा नहीं है कि तुम सा कोई मिलेगा नहीं
दरअसल ! तुम सा कोई दूसरा... चाहिए ही नहीं !!-
22 MAR 2023 AT 1:10
मेरे मैसेज की लिमिट अब हमेशा भरी (Full) रहती है
फोन की ख़ामोशी मुझसे कुछ कहती तो है
वो तुम्हारी बातें, वो गाने
ये सुबह, शामें तेरी याद दिलाते तो है
मगर... है मालूम हमको
तुम आओगे नहीं
ना आज..
ना कल..और
ना ही फिर कभी !!-