Shefali Agarwal   (Jazbaati Mizaj)
155 Followers · 8 Following

Creativity is my type of thing!
Joined 27 May 2019


Creativity is my type of thing!
Joined 27 May 2019
7 SEP AT 21:12

यादों की परछाई में,
ज़हन की गहरायी में,
तुम रहते हो, सिर्फ़ तुम !

-


7 SEP AT 17:10

बैठो उस महफ़िल में जहाँ न हो कोई फ़क़ीर,
ना, इतना छोटा मत रखना कभी अपना ज़मीर !

-


2 SEP AT 18:23

पहली सी थी तुमसे मेरी वो आख़िरी मुलाक़ात !

-


2 AUG AT 20:35

जब हम तुम संग नहीं थे,
ज़िंदगी में मानो कोई रंग नहीं थे...

-


24 SEP 2024 AT 14:11

ज़िंदगी के किस पड़ाव में हूँ मैं ?

बह रहा हूँ लहरों की कश्ती मैं मगर,
लगता है भँवर में फसी नाव में हूँ मैं,
ख़ुशमिजाज़ रहता हूँ मगर
क्यों लगता है तनाव में हूँ मैं !
क्या है वो जिसके अभाव में हूँ मैं ?
जाने ? तुमसे दूरी के प्रभाव में हूँ मैं !

-


6 MAY 2023 AT 14:07

अंतरमन में तेरे शोर चीखता,
और बाहर खोजता शांति है,
जानता नहीं तू या जानना नहीं चाहता?
ऐसा जीवन महज़ एक भ्रान्ति है !

-


26 NOV 2022 AT 12:41

बादलों की असीम चादर पर,
अनगिनत ख्वाब पैर पसारें,
वो जीवन की उड़ान ही क्या,
जो आसमां में न गुजारे !

-


21 NOV 2022 AT 12:00

पिरोता जा रहा हूँ ये लम्हे,
अपने तज़ुर्बों की लड़ी में,
कब किससे सीख मिल जाए,
जाने कौन घड़ी में !

-


30 OCT 2022 AT 22:43

कि
मुश्किलों को मुश्किल समझते-समझते,
हम और मुश्किलें बढ़ा देते हैं !

-


29 OCT 2022 AT 18:20

रिश्तों की डोर होती है नाज़ुक बन्धु,
जितना मैंने अनुभवों से सीखा है,
रेत सा समय फिसल रहा है हाथ से,
क्या भरोसा कल का, भला किसने देखा है !

झुकने में क्यूँ घबराए भला हम,
जब अकड़ने में कमर नहीं दुखती,
रिश्तों की उम्र बढ़ जाती है झुकने से ,
और किसी की लम्बाई भी नहीं घटती !

-


Fetching Shefali Agarwal Quotes