तहे दिल से धन्यवाद हर उस हालत का,
जिसने मुझे खुद से खुद मिलाया हैं।-
sheetal JAIN⭐⭐
(Sheetal Jain✍️)
2.1k Followers · 630 Following
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️Sheetal Jain
Joined 4 August 2020
14 AUG AT 14:18
जो नहीं होना हैं वो नहीं होगा और जो होना हैं वो होकर रहेगा क्योंकि हर एक रूह की अपनी limitations होती हैं।
-
26 JUL AT 15:39
कुछ ऑंखें ऐसे भी बयां करती हैं,
जितना देखती हैं,उससे ज़्यादा सोचती हैं।-
23 JUL AT 15:01
किसी को खुश देखकर अनुमान मत लगाना,
कुछ चीज़ों को लेकर वो भी उदास रहते हैं।-
21 JUL AT 16:01
एक पुराने रास्ते पर सब साथ
मिलकर चले थे, एक शख़्स क्या
बिछड़ा, सब रास्ते बदल गए।-
17 JUL AT 10:52
एक उम्र थी जब डर था
कि लोग क्या सोचेंगे,
एक उम्र ये हैं,अभी नहीं तो,
मैं और मेरी कलम
उम्रभर रूठ जाएंगे।-