हर लम्हा लम्हा हम साथ साथ जीएंगे।
बिना क़समें, वादों से हम प्रेम निभाएंगे।।-
मैं पंख की तरह उड़ती बन जी लूँ ज़िंदगी
मनमौजी बन आसमां को छू लूँ ज़िंदगी ।।
हवाओं को साथ लेकर मैं बहार दूं ज़िंदगी
पलक छपकते ख़्वाबों को जी लूँ ज़िंदगी।।
रास्तों को खोजकर मंज़िल जीत लूँ ज़िंदगी
बिना डरे बिना रुके अपनी बना दूँ ज़िंदगी।।
ना दायरे ना बंधन ना कोई ज़िंदगी मे बंदगी
अपनी बना के पंख की तरह जी लूँ ज़िंदगी।।-
Happiest birthday Prem .....
शिवजी आपको सदा ही खुश रखे....
यही प्रार्थना सदा ही हमारी रहेगी....💐💐🎂-
इश्क़-ए-सुरूर से तेरे चेहरे पे चमकता नूर हैं ।
मेरी क़िस्मत से बनी तेरी- क़िस्मत-ए-ग़ुरूर हैं।।
-
सबको लगता हैं कि मैं अपने जीवन मे फोकस करता हूँ
लेकिन नजरिया ढंग का रखना, जरूरी नही समझते हैं।।-
दिल बड़ा मासूम होता हैं...
और, दिमाग शातिर होता है।
इन दोनों के बीच बेचारा मन,
बेदर्दी से कुचल दिया जाता हैं।।-
काजळी वर उजळणारा प्रकाश तो तेजाचा आहे....
शितल चंद्रा सोबत सूर्य देखील जीवनी गरजेचा आहे-