Sheetal Chaudhary   (शीतल की सनक!)
87 Followers · 12 Following

read more
Joined 17 September 2017


read more
Joined 17 September 2017
14 FEB 2022 AT 13:28

ऐ इश्क़ हमें भी देख ज़रा
शिकायतें करें भी तो क्या?
दिल तोड़ने के लिए कुछ खास किया ही नहीं उसने,
बस उसके गालों की लाली, और
हाथ में गुलाब के फूल काफ़ी थे||

-


7 FEB 2022 AT 23:11

ज़रूरी नहीं, इज्जत रास आए सबको
कुछ आदी, तिरस्कार के भी होते हैं||

-


5 FEB 2022 AT 11:12

पता नहीं क्या है मेरे भीतर
जो कभी टूटता नहीं,
बस हल्की फुल्की दरारें पड़ जाती हैं||

-


11 JAN 2022 AT 23:56

आज यूँही दिल,
टूटा सा रखा है कहीं सीने में
उन्होंने तो बस यही कहा,
कि तुम "बेटी" हो||
वो तो यूँही प्यार से
"बेटा" कह दिया करते थे||

-


30 DEC 2021 AT 10:33

निगाहेँ मेरी बख्शती किसी को नहीं
हर चेहरे से होकर गुज़रती हैं
पर थम जाये जहाँ वो चेहरा अभी मिला नहीं||

तलाश अभी तक जारी है मतलब लम्बी है,

पर इस तलाश ने इतने हँसी चेहरों से रूबरू कराया
कि, निगाहेँ ना भी थमें कहीं
तब भी कोई खास गिला नहीं||

-


27 DEC 2021 AT 23:54

दिन, महीने, साल तो याद नहीं
पर एक अरसे बाद, एक लम्हा आया,
मैंने कहा चलो आया तो सही||
थोड़ा ठहर के उसने पूछा, क्या हुआ?
थोड़ा संभल के मैंने कहा, दिल टूट गया
कहती, चलो टूटा तो सही||
मेरी नम आँखें और बंद होठों ने कहा,
मज़ाक नहीं है, धड़कनें धीमी पड़ जाती हैं
मैंने धक -धक की रफ़्तार को महसूस किया है||
उसके मुस्कराते लबों ने कहा,
तज़ुर्बा है, धड़कनें धीमी तो नहीं
पर शायद कहीं थम सी जाती हैं
जैसे कुछ पीछे छूट गया या कोई पीछे छोड़ गया है||
फिर, चेहरे पे अजीब सी रौनक
और अंदर कुछ "धक" से आवाज़ आयी,
दिल जोर से उछला और भागते हुए बोला
चलो, दिलजले को दिलजला मिला तो सही||

-


10 OCT 2021 AT 18:39

एक आदत नहीं बदलती
तुम पर अपना हक़ जमाने की,
बाकी,
दूसरा कुछ बना नहीं,
जिसने किया हो मजबूर
या,
बनी हो कमजोरी हमारी||

-


8 OCT 2021 AT 20:13

She saw a cake in my room,
Went to the market,
and prepared a gift for me.
But,
I completely forget to invite her.

-


8 SEP 2021 AT 20:01

ख़ामोशी वो जवाब है
जो जवाब हो कर भी,

बेचैन कर देने वाला
"प्रश्न" बन जाता है||

-


30 JUL 2021 AT 19:47

बाप होने का हक़ क्यूँ जताते हैं वो लोग,
जिन्हें इल्म नहीं,
पिता होने की जिम्मेदारियों का||

-


Fetching Sheetal Chaudhary Quotes