हमारी खबर सारे जहां को है,
हम कितना भी छुपा ले एक दूसरे को खुद में
पर लोगों हमसे पूछते है,
तुम यहाँ हो तो दूसरा कहाँ है?-
Sheetal Ahlawat
(SHEETAL AHLAWAT)
1.3k Followers · 16 Following
Writer | Poet | Dm for Collaboration
Joined 25 April 2019
3 OCT 2024 AT 17:22
25 APR 2023 AT 22:17
कि उसके दूर जाने के ख्याल से ही रूह कांप जाती है
पर जुदा होना पड़ेगा उससे ये बात उसको भी समझ आती है।-
22 JAN 2022 AT 11:32
कोई नोटिफिकेशन आता है,
तू नाराज़ होता है मुझसे फिर भी,
मुझे लगता है कि तेरा मैसेज है और तू मुझे सॉरी बोलने आया है।-
16 DEC 2021 AT 22:37
जो अब हर हाल में पूरा करना है,
जी लेंगे ये बची हुई ज़िंदगी तेरे साथ,
वरना बस यूँ ही मरना है।-
15 DEC 2021 AT 21:54
सारी तुझपे जो कुर्बान करदी,
ये जिंदगी क्या आगे आने वाली ऐसी सौ जिंदगियां तेरे नाम करदी।
-