To showcase all my emotions
as beautiful expressions...!!-
sheen
(Sheen)
141 Followers · 21 Following
A poetic journey of life...!!!
Joined 22 January 2019
12 APR 2021 AT 2:27
बेमतलब बेवफाओं को बहुत याद किया है हमने ।
सच कहूं जनाब बड़े इत्मीनान से खुद को बर्बाद करने का खिताब मिला है हमें।।-
12 APR 2021 AT 2:00
हवा का रुख भी इतनी तेज़ी से नहीं बदलता मेरी जान, जितना के तुम्हारा अंदाज बदला है ।
अभी कल ही की तो बात थी
कि तेरी जान मुझपे निसार थी और वहीं आज मैं तेरे बीते कल का एक नाकाम किस्सा हूं।
अक्सर आसमान को वक्ती रंग बदलते देखा है मैंने,
पर मोहब्बत का भी रंग उतरता है ये आज पता चला है ।।-
31 MAY 2020 AT 15:50
Those pretty lies covered in velvet can sooth your ears for some moments but will ache your heart for times...!!
-
22 APR 2020 AT 17:24
रंग बिरंगी वहम में मैं उड़ता फिरूं ।
के बस वो मेरे और मैं उसके प्यार में हूं ये कहता हूं ।।-