shbdo ka jadooo   (Shbdo ka jadooo)
420 Followers · 715 Following

Wish me on 7 may.
Joined 15 January 2019


Wish me on 7 may.
Joined 15 January 2019
6 MAY AT 21:54

सुकून के पल ढूंढे तो ढूंढें कहां
वादियों मे भी आवाजें गूंजती है
मन में चल रहे शोर को कम करने
सुकून को हर जगह ढूंढने लगते है।।

-


6 MAY AT 21:45

कहीं खो ना दूं अपनों को
बढ़ जाती है बैचैनी भी
लगती जब अपनों को
थोड़ी सी भी खरोंच हो ।।

-


6 MAY AT 21:01

टूटकर बिखरते भी है,
खुदको समेटते भी है,
जिंदगी छोटी सी है ये सोच,
जिंदगी के उतार चढ़ाव चढ़ते भी है।

-


18 FEB AT 21:12

इंसान अपनी औकात खुद दिखा देता है
कोई उसके लिए अच्छा करे तो आंखे बंद
और इल्जाम लगाने वक्त आंखे दिखा देता है।

-


18 JAN AT 8:24

जो लफ्ज़ न कह सके
आंखे बयान कर देती है
पर अनजान हो तुम जो
खामोशी को हमारी पढ़ रहे।।

-


18 JAN AT 8:23

जो लफ्ज़ न कह सके
आंखे बयान कर देती है
पर अनजान हो तुम जो
खामोशी को हमारी पढ़ रहे।।

-


18 JAN AT 8:22

जो लफ्ज़ न कह सके
आंखे बयान कर देती है
पर अनजान हो तुम जो
खामोशी को हमारी पढ़ रहे।।

-


18 JAN AT 8:21

जो लफ्ज़ न कह सके
आंखे बयान कर देती है
पर अनजान हो तुम जो
खामोशी को हमारी पढ़ रहे।।

-


2 JUL 2024 AT 1:13

मेरी ख्वाइश है
आसमां में पंख फैला उड़ने की
और तुम मुझे
आखरी पन्ने तक के साथ को
लिखना चाहते हो
और मैं तुम्हें
आसमां में उड़ता हुआ देखना
चाहती हूं।।

-


2 JUL 2024 AT 0:46

मरा तो वो शक्स भी है
नहीं की मोहब्बत जिसने
डर मौत का लिए बैठे हो
बदनाम मोहब्बत को कर रहे।

-


Fetching shbdo ka jadooo Quotes