हम तो उनसे टकराये वहा,
जहाँ हर कोई बस,
अपना दिखता है,
घंटो बाते करता है,
और मिंटो मे दिल भर आता हैं।
यहाँ बातें बातों से हट कर,
चदारो मे सिलवटे ले आती है,
खेर..........
उनसे कुछ देर की बातों में ही,
दिल को सुकून दे जाती है।
— % &-
Kambakt बहुतों के दिलों को तोड़ती है,
तु february यू ही नही तेरे दिन घटाएँ गए है।
-sukhan-
Every thing is ok,
But sir,
Expectations hurted me.....
-ShenazGill💕-
चौथ का चाँद हो क्या,
देर से ही सही,
घोर बदल मे से कहीं,
मगर आओगे ही।-
हर रात पूनम की नही होती,
न ही घोर अमावस की,
यू तो बढ़ के घटना और,
घट कर फिर बढ़ जाना फितरत है
चाँद की,
क्युकी हर दफा गलती चांदनी की नही होती।-
अब बातों में भरोसा नही रहा,
सबित करने के लिए screenshot देना पड़ता है। ✌-
कारी कारी बदलियां छाए रही,
सखी हलियरी मन को भाए रही,
यह पुष् का महीना,
भोर का कोहरा मे कप भर चाय जी को लालचय रही,
यह कारी कारी बदलिया घनी छाए रही।
-
Tu kaha h,
Teri khusbhu se pata lga skte h,
Ha ham,
Niind me bhi chal ke
Tum tak aa skte h.............. ♥️-