अंधेरे से निकलूंगा तो रोशनी दिल तक आएगी जरूर
ख्यालों में रहकर अब जिंदगी जिंदगी ना रही-
शब्द राम के🇮🇳 🚩जय श्रीराम 🙏
(#रामउनिज_मौर्य®️)
1.8k Followers · 1.5k Following
Well published writer along poet as well A Govt.
Teaching professional
Devbhoomi uk
For Frien... read more
Teaching professional
Devbhoomi uk
For Frien... read more
Joined 28 June 2021
8 HOURS AGO
8 HOURS AGO
टूटे नहीं होते हैं ये लोग मोहब्बत में देखो
जिस्म की ऊंच नीच छूने को,हो जाती है मोहब्बत इनको
-
8 HOURS AGO
बाकी है बहुत जब तक जान बाकी है
सांस है धड़कन है जिस्म की पहचान बाकी है-
9 HOURS AGO
उन राहों पर जो छूट गई
दिल धड़का था जिसे देखकर
निगाहों की हसरत टूट गई
मोहब्बत का सिला बरबादी
कितनों का दिल ये लूट गई-
10 HOURS AGO
गीत मेरे मन के आसमान के वास्ते
चांद उतर आया संगीत के रास्ते
आ तू भी इस कायनात के संग संग
गीत बिछे राहों में बस तुझे ही ताकते-
10 HOURS AGO
मोहब्बत की राहों का
महकती सांसों का
और नाजुक बाहों का
धड़कने मचली बहुत
और सिसकती आहों का-